
शाहगंज, जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के जमदानीपुर गांव के समीप नहर पुलिया पर बुधवार को पुलिस और गोतस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोतस्कर के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। मौके से पुलिस ने एक तमंचा, कारतूस, गोमांस और बाइक बरामद की। घायल को उपचार हेतु राजकीय चिकित्सालय लाया गया। हालत गम्भीर देख जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।
क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक बाइक पर गोमांस लेकर गुजरने वाला है। इसके बाद पुलिस टीम भरौली-दीदारगंज मार्ग स्थित जमदानीपुर गांव के पास घात लगाकर बैठ गई। कुछ देर बाद बाइक सवार युवक आता दिखा। जिसे रोकने की कोशिश की गई। खुद को घिरा देख युवक ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में युवक के दाहिने पैर में गोली लगी। जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा।
पूछताछ में युवक की पहचान कोतवाली क्षेत्र के भरौली गांव निवासी सादाब पुत्र फरहान के रूप में हुई। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा, कारतूस और 50 किलो से ज्यादा गोमांस बरामद किया है।
पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है। उसके खिलाफ दर्ज मुकदमों और नेटवर्क की जांच की जा रही है।
पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरु कर दिया है। मालूम रहे सरकार की सख्ती के बावजूद क्षेत्र में गोकशी रोका नहीं जा सका है। जमदानीपुर, भरौली, अरंद, उसरहटा, बड़ागांव आदि मुस्लिम बहुल गांवों में आज भी खुलेआम गोकशी गोमांस बिक्री धड़ल्ले से हो रहा है।
यह भी पढ़े : बरेली : जमीन की कीमतों का खेल, पुलिस-लेखपाल की गठजोड़ से भूमाफिया हो रहे मालामाल










