
- एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत रोपे गए 200 पौधे
जौनपुर: सरकार पर्यावरण के सुरक्षा के लिए जल जीवन हरियाली को कायम रखने के लिए एक पेड़ मां के नाम अभियान चला रही है। जिसके तहत शनिवार को सिकरारा ब्लॉक के ग्राम पालपुर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व लोकसभा प्रत्याशी जौनपुर व महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह रहे । मुख्य अतिथि ने आम का पौधा लगाकर अभियान का शुभारंभ किया इस दौरान लगभग 200 से अधिक फलदार और औषधीय पौधे लगाए गए।
कृपाशंकर सिंह ने कहा कि आज आठ एकड़ के इस तालाब के चारो तरफ पौधे रोपे गए है पौधरोपण से न केवल वातावरण शुद्ध होता है, बल्कि पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता भी बढ़ती है, पौधे वायुमंडल से कार्बन डाईऑक्साइड अवशोषित कर हवा को स्वच्छ बनाते हैं, आने वाले दिनों में अगर हम अभी नहीं जगे तो धरती पर मानव जीवन खतरे में पड़ जाएगा। जिसके लिए हम सभी को अभी से ही जगने की जरूरत है पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान व सचिव को सौंपी गई।
पूर्व विधायक सुषमा पटेल ने बताया कि पर्यावरण की सुरक्षा पौधरोपण से ही संभव है। एक पौधा मां के नाम के तहत आज कम से कम सैकड़ों पौधे का रोपण किया गया है।
महामंत्री सुशील मिश्र ने कहा कि वृक्षारोपण अभियान को सफल करने का आह्वान किया और साथ ही जोर दिया की वृक्षों को लगाने के साथ-साथ उनकी रक्षा भी करनी होगी।पर्यावरण स्वच्छ रह सके और बीमारियों से बचाव हो सके। पर्यावरण को बचाने के लिए हर नागरिक को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख सिकरारा संजय सिंह,सचिन,प्रबुद्ध दुबे, श्यामराज सिंह,अजीत सिंह,बेहोश,राममोहन सिंह,आसुतोष सिंह,मेजर के के सिंह,दीपक ,ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार,सतेंद्र सिंह,अजय यादव,समेत आदि लोग रहे। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह ने किया।
ये भी पढ़ें:
महाराष्ट्र में अब न्याय के लिए गुंडागर्दी करेंगे ठाकरे ब्रदर्स, एक मंच से राज और उद्धव बोले- ‘अब नहीं बंटेंगे’
https://bhaskardigital.com/maharashtra-raj-and-uddhav-thackeray-brothers-said-to-unite-for-marathi/
सुखबीर बादल को तख्त पटना साहिब ने किया तनखैया घोषित, नहीं दिया स्पष्टीकरण
https://bhaskardigital.com/sukhbir-badal-declared-tankhaiya-by-takht-patna-sahib-did-not-give-any-explanation/