
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के ओइना गांव के पास पशु तस्करी के लिए ले जाई जा रही एक पिकअप अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। इस हादसे में पांच गायों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गईं।
हादसे के बाद पशु तस्कर पिकअप वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप को कब्जे में ले लिया। घायल मवेशियों को उपचार के लिए भेजा गया है।
गौरतलब है कि दो दिन पहले भी पशु तस्करों ने चौकी इंचार्ज प्रतिमा सिंह और उनके तीन सहयोगी पुलिसकर्मियों को पिकअप से रौंद दिया था, जिसमें चारों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनका इलाज अभी भी जारी है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार तस्करों की तलाश में जुटी हुई है।
यह भी पढ़े : बरेली : पहले रिश्वतखोरी फिर महिला कर्मियों से चैट, ‘गुड मॉर्निंग’ से शुरू होकर ‘लव यू’ तक पहुंची बात