
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पचहटिया आजमगढ़ राजमार्ग पर बुधवार दोपहर एक बजे केराकत बाजार मे फिजियोथेरेपिस्ट प्रेक्टिस करने वाले डा समीर हासमी की चाइनीज मँझे से गला कटने से मौत हो गई। सुचना पर पहुंची एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों नें मृत घोषित कर दिया।सुचना पर मृतक के पिता मुकीम व भाई जावेद अस्पताल पहुंच गए। करुण क्रांदन मचा रहा। पिता मुकीम नें बताया की घर से बोले की जिला अस्पताल मे किसी से मिलने जा रहें है. क्या पता था की काल इंतजार कर रहा है. पिता नें बताया की चार बच्चों मे समीर चौथे नंबर पर थे। पिता मुकीम बाजा बजाने का काम करते है










