
मृतका की फाइल फोटो
- मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप, मुकदमा दर्ज
Shahganj, Jaunpur : सरपतहा थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार सुबह पारिवारिक विवाद में हुई पंचायत के बाद तीसरे पहर विवाहिता ने फांसी पर झूलकर मौत को गले लगा लिया। सूचना पाकर देर शाम मौके पर पहुंचे मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस विधिक कार्रवाई करते हुए देर रात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि खेतासराय थाना क्षेत्र के समदहा गांव निवासी महेंद्र की बेटी संजना (24) का थाना क्षेत्र के समोधपुर गांव निवासी नागेन्द्र गौतम पुत्र राम प्रकाश के बीच दो साल पहले प्रेम विवाह हुआ था। दोनों से 11 माह का एक बच्चा भी है। इसी बीच दोनों के बीच विवाद ने भी जन्म ले लिया। आए दिन वे आपस में विवादों के घेरे में रहते थे। मंगलवार सुबह मृतका के मायके वाले घर आकर दोनों के बीच पंचायत करते हुए राजी खुशी रहने की सीख देते हुए चले गए।
बताया जा रहा है कि दोपहर में वह सास ससुर और पति को भोजन करायी। जब भोजन करने के बाद पति और ससुर काम पर चले गए और सास बकरी चराने चली गई। इसी बीच उसने अपने 11 माह के इकलौते बच्चे नैतिक को पड़ोसी के हवाले कर घर में चली गई और स्टोर रुम में जाकर फांसी पर झूलकर मौत को गले लगा लिया। घटना की जानकारी होते ही परिजनों समेत मायके वाले पहुंचे। मृतका के पिता ने हत्या करने की आशंका जताते हुए पुलिस में तहरीर दी। पुलिस लाश को कब्जे में लेकर देर रात पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मायके पक्ष से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने सास, ससुर और पति के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। उधर घटना के बाद मृतका का दुधमुंहे बच्चे का भी ख्याल नहीं रखने को लेकर लोग मृतका को कोसते रहे।
इस बाबत थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।










