जौनपुर : बेटे और बहु के पीटने से वृद्ध पिता गंभीर रूप से घायल, इलाज जारी

[ प्रतीकात्मक चित्र ]

जौनपुर, जफराबाद। क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में शनिवार की रात बेटे बहु ने पिता को पीटकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। चोट काफी गम्भीर बतायी जा रही है। ऊक्त गांव निवासी रमाशंकर यादव परिवार के साथ रहते है। परिवार में पत्नी व पुत्र गौतम यादव व उसकी पत्नी पार्वती यादव तथा गौतम की पहली पत्नी के सात वर्षीय बेटा है। कुछ दिन पूर्व गौतम ने माँ बाप से अलग होकर रहने लगा।

गौतम तथा उसकी पत्नी आये दिन रमाशंकर तथा उसकी पत्नी से झगड़ा करते रहते है। गौतम अपनी पहली पत्नी से पैदा हुए पुत्र को मारता पिटता रहता है। शनिवार की शाम को गौतम व उसकी पत्नी पार्वती ने माँ का चूल्हा फोड़ कर घर से भगा दिया।

साथ ही अपने पहले पत्नी के पुत्र को मारने पीटने लगा।जब यह बात रमाशंकर को पता लगी तो वह बाजार से घर आया। उसने गौतम से पूछने लगा तो उसने तथा उसकी पत्नी ने डंडे से मारना शुरू कर दिया। रमाशंकर का सिर फट गया। वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। किसी ने थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव को सूचना दिया।

सूचना पाकर थानाप्रभारी एस आई धनुषधारी पाण्डेय व फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। वहां से घायल को तत्काल जिला चिकित्सालय भिजवाया।

यह भी पढ़ें – भारत में कोविड के नए वेरिएंट्स की दस्तक : अब नोएडा में सामने आया मामला, 55 वर्षीय महिला पाई गई संक्रमित
https://bhaskardigital.com/new-variants-of-covid-knock-in-india-now-a-case-has-come-up-in-noida-55-year-old-woman-found-infected/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

25 से 30 मई तक भयंकर बारिश, आंधी-तूफान का अलर्ट मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार किस संकट में फंसी? कश्मीर के पूंछ के लोगों से क्या बोलें राहुल गांधी ? अब तेज प्रताप यादव बॉडी बना रहे हैं.. जो सिंदूर मिटाने चले थे वो मिट्टी में मिल गए : पीएम मोदी