
Jaunpur: गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के चक लक्ष्मणपुर प्रेमपुर गांव निवासी एक महिला ने पति से झगड़ा होने के बाद खुद को फांसी लगा ली। चक लक्ष्मणपुर प्रेमापुर गांव निवासी चंद्रशेखर विश्वकर्मा रोजी रोजगार के सिलसिले में बाहर रहता था। इस समय वह घर आया था किसी बात को लेकर उसकी पत्नी गुड़िया 48 वर्ष से मंगलवार की दोपहर में किसी बात को लेकर पति-पत्नी में जबरदस्त कहा सुनी हो गई जिससे नाराज गुड़िया ने खुद को कमरे में बंद कर लिया।
चंद्रशेखर विश्वकर्मा को लगा कि गुस्सा शांत होने पर वह बाहर आ जाएगी वह भी गांव में कहीं चला गया। इसी दौरान गुड़िया ने छत में लगे कुंडे में साड़ी का फंदा बनाकर खुद को फांसी लगा लिया। लगभग 3 बजे चंद्रशेखर विश्वकर्मा वापस आया तो दरवाजा बंद मिला। चंद्रशेखर द्वारा दरवाजा पीटे जाने पर कोई जवाब न मिलने पर रोशनदान से देखा तो पाया की गुड़िया फंदे पर लटकी हुई है।
घटना की सूचना डायल 112 पर दी गई। सूचना पर गौराबादशाहपुर थाना अध्यक्ष फूलचंद पांडेय ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया। घटना के बारे में पूछे जाने पर थानाअध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। यदि कोई तहरीर मिलती है तो मुकदमा दर्ज कर आगे कार्यवाही की जाएगी।
ये भी पढ़े:
अहमदाबाद : ‘मिनी बांग्लादेश’ पर चला बुलडोजर, भरभराकर गिरे 8500 घर, कार्रवाई जारी
https://bhaskardigital.com/ahmedabad-bulldozer-mini-bangladesh-8500-houses-collapsed/
Global market : ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में आमतौर पर तेजी का रुख
https://bhaskardigital.com/global-market-mixed-signals-from-global-market-generally-bullish-trend-in-asia/
बड़ा एक्शन : 50 बुलडोजर ने एक ही दिन में साढ़े 8 हजार घरों को बना दिया मलबे का ढेर
https://bhaskardigital.com/50-bulldozers-turned-8500-houses-into-rubble-in-a-single-day/