जौनपुर : दो परीक्षा केंद्रों पर एक हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल, सीसीटीवी से हो रही मॉनिटरिंग

जौनपुर : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिद्धीकपुर व आईटीआई शाहगंज के परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा कराई जा रही है। परीक्षार्थियों की ट्रिपल लेयर चेकिंग के बाद परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जा रहा है। परीक्षा में पेन व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह प्रतिबंधित हैं। दूसरे दिन दोनों केंद्रों पर एक हजार से अधिक परीक्षार्थी ऑनलाइन सीबीटी मोड की परीक्षा में शामिल हुए।

जिले के कुल 122 आईटीआई कॉलेजों के छात्रों की परीक्षा के लिए जिले में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। राजकीय आईटीआई प्रशिक्षण संस्थान सिद्धीकपुर व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहगंज पर परीक्षाएं कराई जा रही हैं। दोनों केंद्रों पर ट्रिपल लेयर में परीक्षार्थियों की चेकिंग की जा रही है। परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी या धांधली रोकने के लिए मोबाइल, ईयरफोन, ब्लूटूथ या किसी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। पेन भी ले जाने पर रोक लगा दी गई है। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में पूरी परीक्षा कराई जा रही है, जिसकी लखनऊ से सीधे मॉनिटरिंग की जा रही है।

आईटीआई सिद्धीकपुर परीक्षा केंद्र पर पर्यवेक्षक विनोद कुमार सिंह भंडारी लगातार परीक्षा की निगरानी कर रहे हैं। इसके अलावा मजिस्ट्रेट भी समय-समय पर परीक्षा की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए अतिरिक्त सिस्टम की भी व्यवस्था की गई है। केंद्र पर पानी की समस्या को दूर कर दिया गया है और परीक्षार्थियों को बाजार से भी पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।

नोडल प्रधानाचार्य मनीष कुमार पाल ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश के क्रम में सीबीटी मोड की परीक्षा दो केंद्रों पर संचालित की जा रही है और परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इस पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। परीक्षा पूरी सुचिता के साथ कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें: केंद्रीय विद्यालय: देश के सर्वश्रेष्ठ सरकारी स्कूलों में शुमार, नाममात्र फीस में उच्च शिक्षा, फिर भी घट रहा है दाखिला

8000 प्रकाशवर्ष दूर एपेप में दर्ज हुई ब्रह्मांडीय तबाही, जेम्स वेब ने दिखाई दो तारों की आखिरी सांसें

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल