जौनपुर : सड़क दुर्घटना में घायल के उपचार के लिए विधायक ने अपनी निधि से दी ढाई लाख की मदद, पीड़ित का ट्रामा सेंटर में चल रहा इलाज

  • दुर्घटना में सुनील की पत्नी और बेटे की हो चुकी है मौत

जौनपुर, खुटहन। सड़क दुघर्टना में पत्नी और इकलौते मासूम पुत्र की मौत के बाद पिता की हालत भी गंभीर बनी हुई है। परिवार के लोग उपचार के पैसे को लेकर दर दर भटक रहे थे। मामले की जानकारी होते ही विधायक रमेश सिंह उसके घर पहुंच परिजनोंको ढांढस बंधाया। उपचार हेतु अपनी निधि से उन्होंने ढाई लाख रूपए अस्पताल में भेज दिया है।

ज्ञात हो कि सधनपुर गांव निवासी 32 वर्षीय सुनील प्रजापति बीते 13 मई की सुबह बाइक से पत्नी रोली, 3 वर्षीय पुत्र कार्तिक व छह वर्षीय पुत्री काव्या को लिवाकर बुढ़िया माई मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे। शाहगंज क्षेत्र के निजमापुर बाजार के पास ट्रक की चपेट में आकर सुनील, उसकी पत्नी और पुत्री जहां गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं इकलौते पुत्र कार्तिक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोग मासूम की मौत के सदमे से अभी उबर भी नहीं पाये थे कि माता रोली प्रजापति ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल सुनील का वाराणसी के ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा है। वहीं पुत्री काव्या की हालत अब ठीक बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें – भारत में कोविड के नए वेरिएंट्स की दस्तक : अब नोएडा में सामने आया मामला, 55 वर्षीय महिला पाई गई संक्रमित
https://bhaskardigital.com/new-variants-of-covid-knock-in-india-now-a-case-has-come-up-in-noida-55-year-old-woman-found-infected/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

25 से 30 मई तक भयंकर बारिश, आंधी-तूफान का अलर्ट मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार किस संकट में फंसी? कश्मीर के पूंछ के लोगों से क्या बोलें राहुल गांधी ? अब तेज प्रताप यादव बॉडी बना रहे हैं.. जो सिंदूर मिटाने चले थे वो मिट्टी में मिल गए : पीएम मोदी