Jaunpur: मैजिक व पिकअप की भिड़ंत, तीन घायल

Jaunpur: कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत अलग अलग स्थानों पर सड़क दुघर्टना में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

क्षेत्र के बड़ागांव में रविवार की दोपहर पिकअप व मैजिक की भिड़ंत में मैजिक चालक वाराणसी के सभाइपुर निवासी 40 वर्षीय इबरान पुत्र मुर्तजा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया।

वहीं क्षेत्र के सुरिस गांव निवासी 35 वर्षीय गिरीश पुत्र रामबली रविवार को खुटहन मार्ग स्थित लक्ष्मी टावर के समीप बाइक से घर आ रहें थे।कि सड़क दुघर्टना में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं खुटहन थाना क्षेत्र के तिसौली गांव निवासी 59 वर्षीय रामलवट यादव पुत्र स्व पुनवासी अपने बाइक से किसी काम शाहगंज आ रहें थे कि मोहद्दीनपुर में बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उक्त तीनों घायलों की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

ये भी पढ़ें :

लड़ाकू विमान के टायरों वाले रथ पर सवार होंगे भगवान जगन्नाथ, 48 साल बाद बदली इस्कॉन की रथ यात्रा की परंपरा
https://bhaskardigital.com/lord-jagannath-chariot-fighter-plane-tyres-iskcon-rath-yatra/

RCB के फाइनल में पहुंचते ही महिला फैन ने दी अनोखी धमकी!’RCB फाइनल नहीं जीती तो मैं अपने पति को तलाक दे दूंगी’
https://bhaskardigital.com/as-soon-rcb-reached-final-female-fan-gave-unique-threat-if-rcb-does-not-win-final-i-will-husband/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें