
जौनपुर : विकास खंड छंगापुर लेदुका गांव में पूर्वजों के विशेष प्रेरणा एवं आशीर्वाद से पूर्वजों द्वारा निर्मित कुएं का विधिवत जीर्णोद्धार कराया गया। मुख्य यजमान पूर्व प्रधानाचार्य पंडित देवेन्द्र नारायण मिश्र, डॉ. ध्रुवनारायण मिश्र एवं एटा में तैनात मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नागेन्द्र नारायण मिश्र द्वारा कुएं के समीप मंदिर पर प्रखंड ब्राह्मणों द्वारा विधि-विधान से पूजन किया गया, जिसमें नवचंडी पाठ, रुद्राभिषेक एवं सुंदरकांड का पाठ शामिल था। आरती के पश्चात शनिवार शाम विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
सीडीओ डॉ. नागेन्द्र नारायण ने बताया कि पूर्वजों द्वारा वर्ष 1931 में निर्मित कुएं का जीर्णोद्धार इसलिए आवश्यक है ताकि आने वाली नई पीढ़ी इसे देख सके और यह लोगों के लिए नजीर बन सके। उन्होंने कहा कि आज खूबसूरत टाइल्स लगे इस कुएं से पूरे बस्ती के लोग जल ग्रहण करते थे।
सीडीओ ने ग्रामीणों के अलावा भंडारे में आए लोगों को फलदार आम के वृक्ष प्रदान कर पर्यावरण की रक्षा हेतु शपथ दिलाई। इस दौरान एक वृक्ष मां के नाम का रोपण भी किया गया।
इस मौके पर महेन्द्र नारायण, ज्ञानेन्द्र मिश्र, सुरेन्द्र मिश्र, जितेन्द्र मिश्र, पंडित बागीश सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
बुलंदशहर : पुलिस मुठभेड़ में शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाश घायल, तमंचा व बाइक बरामद