
जौनपुर। बदलापुर विधानसभा अंतर्गत महराजगंज विकास खण्ड के प्रयागराज–शाहगंज मार्ग के चेती रामनगर में हिन्दू वीर सिरमौर महाराणा प्रताप प्रवेश द्वार का लोकार्पण रविवार को हुआ।कार्यक्रम में पहुँचे बतौर मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह मोती ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ लोकार्पण किया।आयोजक विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने सभी अतिथियों को साफा व तलवार देकर सम्मानित किया।आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री मोती सिंह ने कहा कि वीरता और वचन की एक अद्भुत मिसाल का नाम महाराणा प्रताप है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर अध्यक्ष कृपाशंकर सिंह ने कहा कि बदलापुर वीरों की धरती है वही बदलापुर के विधायक की तारीफ करते हुए कहा कि सबका साथ सबका विकास भाजपा के नीति को आगे बढ़ाते है और चारों तरफ विकास की गंगा बहा रहे है और यह प्रवेश द्वार उसका एक बड़ा उदाहरण है बदलापुर के विधायक का कार्यालय इतना लंबा हो की एक नजरी बने वही पूर्व प्रत्याशी अजय दुबे अज्जू की भी तारीफ करते हुए कहा कि अज्जू भी तैयार है कि जनता हमे कब मौका दें और मुंगराबादशाहपुर की तस्वीर बदलने का काम करें,यही नहीं जौनपुर जिले की नौ की नौ विधानसभा में आने वाले 2027 में भाजपा और उनके सहयोगी दल जीत का परचम लहराए ऐसी कामना है।

आगे बोलते हुए गृहराज्य मंत्री ने कहा कि जिस तरह से विपक्ष भाजपा पर वोट चोरी का आरोप लगा रहा है जो खुद चोर है वह दूसरे के दामन पर दाग लगाने का प्रयास कर रहा है इस तरह से बिना नाम लिए हुए हमला बोलते हुए कहा कि जो हमारे बीडीसी चुराते हैं जो हमारे ग्राम प्रधान को चुराते हैं जो हमारे क्षेत्र पंचायत को चुराते हैं ब्लाक प्रमुख की चुराने का काम किया था वह हमारे पार्टी पर वोट चोरी का आरोप लगाते हैं और आगे उन्होंने तमाम उदाहरण देते हुए समाजवादी पार्टी पर हमलावर होते हुए कहा कि जिस तरह से एक पिछड़ा,दलित और अल्पसंख्यक की बात करने वाली समाजवादी पार्टी किस तरह से पूजा पाल ने जिस तरही अपने पति के हत्यारे को सरकार के द्वारा न्याय मिलने पर यूपी सरकार की तारीफ की कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार उनको न्याय दिलाने का काम किया और सदन में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की तारीख के बाद बौखलाए अखिलेश यादव ने उन्हें पार्टी से निष्काशित कर दिया कहीं ना कहीं यह दर्शाता है की PDA की बात करने वाली समाजवादी पार्टी कितना पिछड़ा दलित और अल्पसंख्यक के बारे में सोचती है इसका जीता जागता उदाहरण है और जनता आने वाले 2027 के चुनवा में इसका मुंह तोड़ जवाब विपक्ष को देगी। कार्यक्रम आयोजक विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि महाराणा प्रताप का गौरवशाली इतिहास रहा है।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, पूर्व सांसद केपी सिंह, भाजपा पूर्व प्रत्याशी कुँवर जय सिंह बाबा ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया और कार्यक्रम का संचालन अखिलेश सिंह ने किया और अंत में सभी आए हुए जनता का आभार भी जताया।सम्मानित अतिथियों में प्रदेश प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह,अजय शंकर दूबे, बदलापुर अध्यक्ष सीमा सिंह,भाजपा नेता विवेक सिंह राजा, ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र सिंह फंटू, पूर्व प्रमुख सजल सिंह,भाजपा नेता रोहित सिंह,आशीष सिंह, मंडल अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह,यादवेंद्र प्रताप,अम्बुज तिवारी,उमा प्रताप, संदीप सहित अन्य मौजूद रहे।