जौनपुर : बिजली विभाग का कर्मचारी बना गुस्से का शिकार, खंभे से बांधकर की गई बेइज्जती

जौनपुर : जिले में बिजली विभाग के एक प्राइवेट लाइनमैन के साथ हुई शर्मनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ लोग लाइनमैन को खंभे से बांधते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना शाहगंज कोतवाली क्षेत्र की कांशीराम कॉलोनी की है, जहां बिजली कनेक्शन काटने को लेकर हुआ विवाद हिंसक रूप ले गया।

जानकारी के अनुसार, कनेक्शन जोड़ने और काटने के मुद्दे पर स्थानीय लोगों की लाइनमैन से कहासुनी हो गई, जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने उसे पकड़कर एक खंभे से बांध दिया। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लाइनमैन के हाथ और कमर को रस्सियों से बांधा गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर अपने प्राइवेट कर्मचारी को भीड़ से मुक्त कराया। हालांकि, विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बचते नजर आए।

वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि विवाद की शुरुआत किस कारण हुई और किन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया।

ये भी पढ़ें: कासगंज : गृह क्लेश से आहत युवक ने की आत्महत्या, पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए

कन्नौज : सीएचसी में महिला होमगार्ड के साथ अभद्रता, घायल बालिका का घंटों नहीं हुआ मेडिकल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल