Jaunpur: विनय तिवारी प्रांतीय अध्यक्ष व अमित सिंह प्रांतीय संयुक्त मंत्री हुए निर्वाचित।

Jaunpur: जिला मंत्री सतीश पाठक ने बताया कि आज उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा प्रांतीय कार्यसमिति व सभी जनपदों के जिलाध्यक्ष / मंत्री मांडलिक मंत्री व भारी संख्या में उपस्थित शिक्षकों की उपस्थिति में एक बैठक शारदा इंस्टीट्यूट लखनऊ में सम्पन्न हुई। जिसमे सर्वसम्मति से रिक्त पदों के सापेक्ष के रूप में गोंडा के विनय तिवारी प्रांतीय अध्यक्ष सहारनपुर के संदीप पवार प्रांतीय कोषाध्यक्ष जौनपुर से अमित सिंह प्रांतीय संयुक्त मंत्री रायबरेली के शैलेन्द्र सिंह प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रयागराज से श्रद्धा श्रीवास्तव क्रांति संगठन मंत्री सिद्धार्थनगर से अतुल मिश्रा प्रांतीय संगठन मंत्री अमरोहा से जयवीर सिंह प्रांतीय प्रचार मंत्री के रूप में निर्वाचित हुए।


सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को एमएलसी विधायक देवेंद्र सिंह ने पद गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए संगठन ईमानदारी व निष्ठा से चलाते हुए मजबूती प्रदान करने की बात कही। इसके पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह व प्रांतीय महामंत्री उमाशंकर सिंह के द्वारा संगठन के संघर्षों को बताते हुए रिक्त पदों के सापेक्ष उपरोक्त नामों की घोषणा की।

इस अवसर पर जनपद जौनपुर से मुख्य रूप से जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश सिंह संयुक्त मंत्री शैलेंद्र सिंह जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह टोनी संतोष सिंह मृतुन्जय सिंह जिला ऑडिटर डॉ अनुज सिंह राजीव सिंह लोहिया मुकेश दुबे सहित अन्य पदाधिकारी इत्यादि रहे।

ये भी पढ़े:

अहमदाबाद : ‘मिनी बांग्लादेश’ पर चला बुलडोजर, भरभराकर गिरे 8500 घर, कार्रवाई जारी
https://bhaskardigital.com/ahmedabad-bulldozer-mini-bangladesh-8500-houses-collapsed/

Global market : ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में आमतौर पर तेजी का रुख
https://bhaskardigital.com/global-market-mixed-signals-from-global-market-generally-bullish-trend-in-asia/

बड़ा एक्शन : 50 बुलडोजर ने एक ही दिन में साढ़े 8 हजार घरों को बना दिया मलबे का ढेर
https://bhaskardigital.com/50-bulldozers-turned-8500-houses-into-rubble-in-a-single-day/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

इस दिन नाखून कांटने से बचें क्या आप भी मालामाल होने की रखते हैं ख्वाहिश शुक्रवार को कैंसिल रहेगी भागलपुर – हंसडीहा पैसेंजर ट्रेन कन्नड़ लेखिका बानू मुश्ताक ने रचा इतिहास दिल्ली में बारिश ने मचाई भारी तबाही