
मृतका की फाइल फोटो
Badlapur, Jaunpur : बदलापुर तहसील क्षेत्र के कछौरा गांव में बुधवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। घटना में दोनों पक्षों से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।
जानकारी के अनुसार, कछौरा गांव निवासी केदार यादव और उनके विपक्षी के बीच कई वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। बुधवार को उपली पाथने को लेकर दोनों पक्ष विवाद के बाद आमने सामने होकर मार-पीट करने लगे, मारपीट के दौरान केवला देवी पत्नी स्वः सत्यदेव यादव, उम्र लगभग 85 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना में पारस यादव उम्र लगभग 70 वर्ष और शीला देवी भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दूसरे पक्ष के सुधांशु यादव भी घायल बताए जा रहे हैं जिन्हें पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
घटना की सूचना मिलते ही सिंगरामऊ पुलिस मौके पर पहुंच कर शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव को देखते हुए एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है।










