शिक्षित युवा ही देश निर्माण की आधारशिला हैं : भाजपा नेता कृपा शंकर सिंह

जौनपुर। भाजपा नेता एवं महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपा शंकर सिंह ने बुधवार को कहा कि शिक्षित युवा ही देश निर्माण की आधारशिला हैं।

मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज, जौनपुर आज बुधवार को एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायक क्षण का साक्षी बना, जब महाराष्ट्र राज्य के पूर्व गृह मंत्री कृपा शंकर सिंह का आगमन एक औपचारिक कार्यक्रम के अंतर्गत कॉलेज परिसर में हुआ। इस अवसर ने न केवल कॉलेज परिवार बल्कि समस्त विद्यार्थियों के मन में नई ऊर्जा एवं चेतना का संचार किया।

सिंह ने शिक्षा के उद्देश्य को केवल डिग्री प्राप्ति तक सीमित न रखने की बात करते हुए कहा कि सच्ची शिक्षा वही है, जो समाज व राष्ट्र के प्रति हमारी जिम्मेदारी का बोध कराए। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे आत्मानुशासन, समर्पण और सद्भावना के साथ राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि आज का युवा यदि ज्ञान, सेवा और संकल्प को अपनी जीवनशैली बना ले, तो भारत न केवल एक सशक्त राष्ट्र बनेगा, बल्कि वैश्विक नेतृत्व में भी अग्रणी स्थान प्राप्त करेगा। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे आत्मनिर्भर बनने के साथ-साथ समाज के पिछड़े वर्गों को भी साथ लेकर चलें।

उन्होंने कहा कि खेल केवल प्रतियोगिता नहीं, चरित्र निर्माण और मानसिक दृढ़ता का माध्यम है। छात्रों को खेलों में नियमित रूप से भाग लेना चाहिए। इससे नेतृत्व क्षमता, टीम भावना और जीवन कौशल का विकास होता है। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने कृपा शंकर सिंह जी का पुनः हार्दिक आभार प्रकट करते हुए कहा कि आपकी गरिमामयी उपस्थिति और प्रेरणादायी मार्गदर्शन ने न केवल हमारे संस्थान को गौरव प्रदान किया, बल्कि विद्यार्थियों के जीवन में भी नई दिशा और ऊर्जा का संचार किया है। यह दिन हमारे लिए सदैव स्मरणीय रहेगा।

इस अवसर आयोजन में जे एम एस चेयरमैन जितेन्द्र यादव, प्राचार्य मोहम्मद नासिर खान, कमरूद्दीन शेख, डॉ. जीवन यादव,शाहिद अलीम,मोहम्मद आज़म, अनवर अल्वी, आर. पी. सिंह,संतोष सिंह, अहमद अब्बास खान, महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण, विभिन्न विषयों के विभागाध्यक्ष, सैकड़ों छात्र-छात्राएं एवं नगर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत