Jaunpur: जिलाधिकारी ने नीलदीप एकेडमी के टॉपर छात्रों को किया सम्मानित

Jaunpur: जिलाधिकारी जौनपुर डॉ दिनेश चंद्र सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में पूर्व सेना के जवानों की उपस्थिति में जनपद जौनपुर के परिषदीय हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में जनपद में शीर्ष तीन स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। इस दौरान मेधावी छात्रों को मेडल पहनाकर पुरस्कृत करते हुए डायरी, पेन, मिष्ठान देकर सम्मानित किया गया साथ ही छात्रों के अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान नीलदीप एकेडमी के प्रबंधक प्रदीप सिंह सफायर भी रहे।

इस अवसर पर छात्रों को सम्मानित करते हुए कहा गया कि मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में यूपी बोर्ड की परीक्षा को नकलविहीन और शूचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने का संकल्प लिया गया था, जिसके क्रम में जनपद में यूपी बोर्ड की परीक्षा सकुशल सम्पन्न करायी गयी। जनपद में मेधावी छात्रों की प्रतिभा का सम्मान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा गया कि बच्चें ही भविष्य में विकसित भारत के सपनों को साकार करेंगे।

इस दौरान छात्रों से संवाद करते हुए बच्चों द्वारा पूछे गये प्रश्नो के उत्तर दिए गये तथा उन्हे जीवन में किस प्रकार चुनौतियों का सामना करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करना है इसके सम्बन्ध में उन्हें जागरूक भी किया गया। सीबीएसई बोर्ड के तहत इस विद्यालय में हाईस्कूल में अर्थव सिंह ने 97 फीसदी अंक हासिल किया। आर्यन ने 98 फीसदी अंक पाया। प्राची यादव 95 फीसदी, दिव्या यादव 95 फीसदी और खुशी यादव ने 96 फीसदी अंक प्राप्त की। कक्षा 12वीं में रिषभ यादव ने 96 फीसदी, अमन मिश्र ने 91 फीसदी, हषिर्त ने 95 प्रतिशत, दिव्यांशी दुबे 93 फीसदी और हीरा 91 फीसदी अंक हासिल किया। संस्थान के प्रबंधक प्रदीप सिंह ने बताया कि स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा।

ये भी पढ़ें-

पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन को हुआ ‘तेज़ी से फैलने वाला’ प्रोस्टेट कैंसर…जानें क्या होता है ये और इसका इलाज संभव है या नहीं?
https://bhaskardigital.com/former-president-joe-biden-has-rapidly-spreading-prostate-cancer-know-what-it-is-and-is-its-treatment-possible-or-not/

IMD का अलर्ट : दिल्ली में तेज़ आंधी-बारिश की चेतावनी, सतर्क रहें अगले कुछ दिन
https://bhaskardigital.com/imd-alert-heavy-thunderstorm-and-rain-warning-in-delhi-be-cautious-for-next-few-days/

सुनील शेट्टी की अपकमिंग फिल्म ‘केसरी वीर’ 23 मई को होगी रिलीज
https://bhaskardigital.com/sunil-shettys-upcoming-film-kesari-veer-will-be-released-on-may-23/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आईएसआई के लिए जासूसी करने वाला रामपुर का शहजाद गिरफ्तार दिल्ली – बिहार और राजस्थान में लू का अलर्ट एक यूट्यूबर से पाकिस्तनी एजेंट तक क्या है ज्योति मल्होत्रा की कहानी ? सपा मीडिया सेल के एक्स अकाउंट से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर अभद्र टिप्पणी जेपी अमन सोसाइटी में आंधी, 40 से अधिक फ्लैटों के दरवाजे उड़े