
शाहगंज,जौनपुर : कोतवाली क्षेत्र के गोड़िला गांव में गणेश चतुर्थी का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। मुंबई निवासी डॉ. सुनील विश्वकर्मा ने लगातार तीसरे वर्ष अपने गांव में गणेश चतुर्थी का आयोजन किया। उन्होंने मुंबई से गणेश प्रतिमा लाकर गांव में स्थापित की। पुजारी रामअजोर विश्वकर्मा ने गणेश प्रतिमा को सजाया और छप्पन भोग अर्पित किया।
मुंबई निवासी डॉ. विश्वकर्मा ने बताया कि गणपति जी प्रथम पूज्य देव हैं। इनकी पूजा करने से जीवन में आने वाली सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं। हिंदू संस्कृति में प्रत्येक त्योहार उत्साहपूर्वक मनाया जाता है। सायंकाल में श्रद्धालुओं ने गणपति भजनों की प्रस्तुति दी। गुरुवार की देर रात कोपा गांव स्थित कुँवर नदी में गणेश मूर्ति का विसर्जन किया गया।
गणपति विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारों के साथ नाचते-गाते, रंग-गुलाल उड़ाते हुए शोभायात्रा निकाली। गांव में भ्रमण के बाद गणेश प्रतिमा को पूजा व आरती के साथ जल में प्रवाहित कर दिया गया।
कार्यक्रम में गणेश विश्वकर्मा, अच्छेलाल विश्वकर्मा, उमाकांत विश्वकर्मा, अभिषेक विश्वकर्मा, भुवाल यादव, पन्नालाल गुप्ता समेत श्रेया, ख्याती, शुभम, रोशनी, संदीप जायसवाल, शिवा शर्मा और पंडित मिथिलेश चंद्र पांडेय आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: टांडा पुल की होगी मरम्मत… 11 सितंबर से ठप रहेगा लुंबिनी-दुद्धी मार्ग का आवागमन
गाजियाबाद : राखी पहलवान का आमरण अनशन समाप्त, एसीपी ने दिलाया न्याय का भरोसा