
जौनपुर। जौनपुर शहर में बिजली का करंट एवं नाले में बहने से जिन तीन लोगों की मौत हुई है वह पूरी तरह से सरकारी तंत्र की विफलताओं के कारण हुई है, सरकार इसपर कडी कार्यवाही करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाए।
उक्त बातें कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने हादसे में जान गंवाने वाले तीनों लोगों शिवा, समीर और प्राची मिश्रा के परिवार से मिलने एवं घटना स्थल का मुआयना करने के बाद पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही।
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि प्रशासन का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी एवं सत्ता पक्ष के मंत्री और विधायकों का पीड़ितों के घर अभी तक न पहुंचना सरकार और सत्ता पक्ष की संवेदनहीनता उजागर होती है।

कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सरकार से मांग की है कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण जान गंवाने वाले तीनों परिवारों को पचास-पचास लाख रुपये की आर्थिक मदद एवं परिवार के एक-एक सदस्यों को सरकारी नौकरी तत्काल उपलब्ध कराये। अजय राय ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि घटना के जिम्मोदारो के खिलाफ यदि कठोर कार्यवाही नहीं होती है तो कांग्रेस पार्टी सड़क पर उतर कर आंदोलन करेगी।
इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी जौनपुर के अध्यक्ष डा प्रमोद कुमार सिंह, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आरिफ खान, जिला उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा, राकेश सिंह डब्बू, कांग्रेस के प्रदेश सचिव पंकज सोनकर ,प्रमोद मिश्रा विनय तिवारी, शेर बहादुर सिंह, राजकुमार निषाद विपिन शर्मा, शहनवाज मंजूर, अबुजर शेख, राकेश मिश्रा मंगला गुरु ,इरशाद खान,राजीव निषाद, अरविंद यादव,अजीत सिंह, देवराज पांडेय, इकबाल हुसैन, अनिल दूबे आज़ाद,मुहम्मद ताहिर, लाल प्रकाश पाल विशाल सिंह हुकुम संदीप सोनकर, अमन सिंहा, महिला अध्यक्ष रेखा सिंह अंकित राय, अंकित पाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : किसानों से रूठे बदरा! सूखे की चपेट में पीलीभीत, 65% कम हुई बारिश