
जौनपुर : शिक्षक संतोष यादव पर प्राणघातक हमला कर उनकी सोने की चेन व ब्रेसलेट छीनने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह के नेतृत्व में संगठन के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ कुमार को ज्ञापन सौंपा। एसपी ने मामले में कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।
बक्शा थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ऊदपुर में तैनात प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष यादव सोमवार को अपने मूल आवास कंधरपुर से मॉर्निंग वॉक कर रहे थे, इसी दौरान नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने उनकी सोने की चेन व ब्रेसलेट छीनने का प्रयास किया। विरोध करने पर बदमाशों ने उनके पैर में गोली मार दी। उनका इलाज वाराणसी में चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही शिक्षक संगठन के लोग जिला अस्पताल पहुंचकर जानकारी ली। इस घटना से जिले के शिक्षकों में भारी आक्रोश व्याप्त है। संगठन ने तत्काल मामले की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। इसके बाद क्षेत्राधिकारी सदर परमानंद कुशवाहा को भी ज्ञापन देकर उचित कार्रवाई की मांग की गई।
जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि यदि आरोपी जल्द गिरफ्तार नहीं किए गए, तो शिक्षक संगठन आंदोलन करने को बाध्य होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष अमित सिंह के साथ शैलेंद्र सिंह, राजेश सिंह टोनी, संतोष सिंह बघेल, अनुज सिंह, जितेंद्र उपाध्याय, डॉ. साकेत सिंह आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: कासगंज : 22 घंटे की लगातार बारिश में भरभराकर गिरा जर्जर मकान, मलबे में दबने से गृहस्वामी की मौत
बहराइच : खाद माफियाओं पर कस्टम की सर्जिकल स्ट्राइक, बोलेरो पिकअप सीज