जौनपुर : फांसी के फंदे से लटकता मिला युवक का शव

खुटहन,जौनपुर। शेरपुर गांव में बुधवार को घर से कुछ दूरी पर खेत में पाही के कमरे में एक युवक का फांसी के फंदे से लटकता शव पाये जाने से सनसनी फ़ैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया। घटना को लेकर परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।

गांव निवासी 18 वर्षीय अंकुश पाल पुत्र विकास मंगलवार की शाम नित्य की तरह भोजन कर घर के से लगभग सौ मीटर दूर पाही पर सोने चला गया। सुबह 10 बजे तक वह घर नहीं आया तो परिवार के लोग खोजते हुए पाही पर पहुंचे। आवाज़ देने और कुण्डी बजाने के बाद भी भीतर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो दरवाजा तोड़ दिए। अंदर का नजारा देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। अंकुश का शव छत की हूक से रस्सी के फंदे से लटक रहा था।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। घटना के पीछे क्या कारण है? इस पर परिजनों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। वही थानाध्यक्ष चंदन राय ने बताया कि पीएम के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा।

यह भी पढ़े : ‘लखनऊ में AQI को लेकर बोली यूपी सरकार, अफवाहों पर ध्यान न दें! हालात इतने खराब नहीं…

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें