
जौनपुर: गोमती नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने के बावजूद कुछ युवक लापरवाही भरे करतब कर रहे हैं। शाही पुल से नदी में छलांग लगाने और घाटों पर खतरनाक स्टंट दिखाने के उनके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। बरसात में उफनाई नदी में शहर के युवा टीवी पर दिखने वाले स्टंट को रियल जिंदगी में बिना किसी सुरक्षा उपकरणों के आजमा दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने जान जोखिम में डालकर कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज बहाव के बावजूद इन युवकों पर रोकथाम के लिए पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। विशेषज्ञों के अनुसार, इस तरह के जोखिम भरे कारनामे कभी भी गंभीर हादसे का कारण बन सकते हैं। प्रशासन से अपेक्षा की जा रही है कि ऐसे कृत्यों पर तुरंत रोक लगाई जाए, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
ये भी पढ़ें:
खुल गया अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के भारत पर गुस्से का राज, 35 मिनट की फोन कॉल है वजह !
https://bhaskardigital.com/the-secret-behind-us-president-trumps-anger-on-india-is-out-the-reason-is-a-35-minute-phone-call/
साकेत के दरबारी दहशत में : अखिलेश दुबे के सिंडिकेट को खंगालने में जुटी एसआईटी….
https://bhaskardigital.com/sakets-courtiers-in-panic-sit-busy-in-investigating-akhilesh-dubeys-syndicate/