जौनपुर: गौरीशंकर मंदिर पर श्रावण के चौथे सोमवार को उमड़ी भीड़

जौनपुर: सावन महीने के चौथे सोमवार को सुजानगंज स्थित श्री गौरीशंकर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। बारिश होने के बावजूद भक्तों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई।

श्रद्धालु हाथों में दूध, पुष्प, जल और बेलपत्र लेकर लंबी कतारों में खड़े होकर भगवान शिव के दर्शन करते रहे। श्रद्धालुओं की अनुमानित संख्या अपेक्षा से कहीं अधिक थी, जिससे प्रशासन सतर्क हो गया।

सुरक्षा व्यवस्था के लिए सुजानगंज पुलिस के साथ-साथ पीएसी बल के जवान भी पूरी सतर्कता और सावधानी के साथ तैनात रहे। प्रशासन ने रूट डायवर्जन लागू किया, जिससे कोई भी बड़ा वाहन मंदिर परिसर तक नहीं पहुंच सका।

फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर मौजूद रही। कई अन्य स्थानों से भी अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया था। मंदिर के सचिव सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं की अच्छी संख्या दर्शन के लिए आई।

थानाध्यक्ष सुजानगंज यजुवेंद्र सिंह ने सूचित किया कि मंदिर परिसर में बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रखा गया था और भीड़ नियंत्रण के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।

ये भी पढ़ें: बस्ती : रिश में टूटा बिजली का तार, करंट से पशु की मौत गांव में हड़कंप

गाजीपुर : फर्जी हस्ताक्षर के आरोप में मुख्तार अंसारी का बेटा उमर अंसारी गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें