जौनपुर : सिपाही को कुचलने वाला बदमाश मुठभेड़ में ढेर, दो साथी घायल

जौनपुर। पुलिस और पशु तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को पुलिस ने मार गिराया, जबकि उसके दो साथी घायल हो गए। मुठभेड़ में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल सिपाही दुर्गेश कुमार सिंह की वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई।

यह घटना उस समय हुई जब पुलिस गो-तस्करों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चला रही थी। 14/15 मई की रात को पशु तस्करों ने जानबूझकर अपने पिकअप वाहन से जलालपुर थाना क्षेत्र के पराउगंज चौकी प्रभारी प्रतिमा सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश की थी। इसमें चौकी प्रभारी गंभीर रूप से घायल हुईं और उन्हें वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।

इसके बाद जनपद में सतर्कता बढ़ाई गई और 17 मई की रात करीब 11:50 बजे चंदवक थाना क्षेत्र के खुज्झी मोड़ पर प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक संदिग्ध पिकअप (UP 65 PT 9227) को रोका। तस्करों ने पुलिस पर चढ़ाने का प्रयास किया और सिपाही दुर्गेश कुमार सिंह को टक्कर मारकर फरार हो गए। घायल सिपाही को ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान 18 मई को उनकी मृत्यु हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही एसओजी और अन्य थानों की पुलिस टीमों ने पीछा शुरू किया। वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के ताला बेला गांव के पास तस्करों ने पिकअप छोड़ दो मोटरसाइकिलों से भागने की कोशिश की। इसी दौरान पुलिस पर फायरिंग की गई, जिसमें जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश – नरेंद्र यादव (रमना, चौबेपुर, वाराणसी) और गोलू यादव (टड़िया, अलीनगर, चंदौली) घायल हुए।

मुख्य आरोपी सलमान पुत्र मुसाफिर (मुथरापुर कोटवा, जलालपुर, जौनपुर) को सीने में गोली लगी, जिसे डोभी सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

फरार आरोपियों में राहुल यादव (तालाबेला, चोलापुर, वाराणसी), राजू यादव और आजाद यादव (दोनों के पते अज्ञात) शामिल हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।
पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान प्रयुक्त पिकअप वाहन को बरामद कर लिया है। पूरे प्रकरण को लेकर थाना चंदवक में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही जारी है।

यह भी पढ़े : मथुरा : ग्राम प्रधान ने किया प्लॉट खरीदने गई महिला से दुष्कर्म, पति को नाराज देखकर खा लिया जहर

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सपा मीडिया सेल के एक्स अकाउंट से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर अभद्र टिप्पणी जेपी अमन सोसाइटी में आंधी, 40 से अधिक फ्लैटों के दरवाजे उड़े ट्रंप सरकार में आतंकवादी की एंट्री रेगुलर कॉलेज नहीं आ रहा था पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला दविंदर LSG के मालिक ने तिरूपति बालाजी में दान किया करोड़ों का सोना