जौनपुर : आकाशीय बिजली से परिषदीय स्कूल का बरामदा ढहा, हादसे से मचा हड़कंप


जौनपुर : क्षेत्र में गुरुवार की रात तेज हवा, चमक और तेज गर्जना के साथ हुई जोरदार बारिश में प्राथमिक विद्यालय शहाबुदीन के जर्जर हो चुके पुराने भवन पर आकाशीय बिजली गिर जाने से बरामदा ढह गया। संयोग अच्छा था कि हादसा रात में हुआ। अगर दिन में होता, तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। बारिश बंद होने के बाद ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे, तो मलबा फैला हुआ था।

उक्त गांव में वर्ष 1989 में विद्यालय भवन बनाया गया था। लगभग 36 वर्ष पुराना भवन अब जर्जर हालत में पहुंच चुका है। ग्रामीणों ने बताया कि रात को तेज गरज की ध्वनि के साथ आसमान से बिजली गिरी, जिससे भरभरा कर बरामदा ढह गया।

प्रधानाध्यापक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि इस जर्जर भवन में कक्षाएं संचालित नहीं होती हैं। बगल में नई बिल्डिंग बनाई गई है, जिसमें पठन-पाठन चल रहा है। इसकी सूचना पूर्व में ही उच्चाधिकारियों को दी जा चुकी है। इसे ढहाने की प्रक्रिया चल रही थी।

खंड शिक्षा अधिकारी विपुल कुमार उपाध्याय ने बताया कि भवन निष्प्रयोज्य था। उसमें बच्चों को आने-जाने से मना किया गया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत