जौनपुर : रेल विभाग में भ्रष्टाचार का बोलबाला, 13 सालों से जमे SSE पर लगे गंभीर आरोप

जौनपुर। रेल विभाग के सेक्शन इंचार्ज (एसएसई/वर्क्स) संजय कुमार पर भ्रष्टाचार और मनमानी के गंभीर आरोप लगे हैं। पिछले 12-13 वर्षों से जौनपुर में तैनात संजय कुमार के खिलाफ कई बार शिकायतें दर्ज होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।

सूत्रों के अनुसार, वे अपने मलाईदार पद पर कुंडली मारे बैठे हैं और तबादले की हर संभावना को विफल कर देते हैं।ठेकेदारों का आरोप है कि संजय कुमार हर काम के लिए मोटी रकम की मांग करते हैं, जिससे ठेकेदार परेशान हैं।ठेकेदारों ने बताया कि बिना रिश्वत दिए कोई भी कार्य स्वीकृत नहीं होता। छोटे-बड़े प्रोजेक्ट्स में कमीशन की मांग आम बात है।

एक ठेकेदार ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, “संजय कुमार की मांगें पूरी न करने पर काम अटक जाता है। रेलवे के नियमों की आड़ में वे ठेकेदारों का शोषण कर रहे हैं।” कई ठेकेदारों ने उच्च अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन नतीजा सिफर रहा।

रेल विभाग के कर्मचारियों में भी संजय कुमार के रवैये को लेकर नाराजगी है। कर्मचारियों का कहना है कि उनकी तानाशाही कार्यशैली से विभाग की छवि धूमिल हो रही है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि रेलवे बोर्ड इस मामले की गहन जांच कराए और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। इस संबंध में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

यह भी पढ़े : व्योमिका सिंह पर टिप्पणी के बाद राम गोपाल यादव ने दी सफाई, कहा- ‘जाति का पता चल जाता तो…’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

पत्नी के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे गौतम गंभीर ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले राजनाथ सिंह वायुसेना ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है सीएम योगी देंगे शिक्षा मित्रों को ये लाभ रोहित शर्मा ने कहा- खिलाड़ियों से करनी चाहिए गंदी बात