जौनपुर: बीएचयू ईसी में भाजपा के नेताओं को सदस्य बनाए जाने पर कांग्रेस ने खोला मोर्चा

जौनपुर: एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के ने बीएचयू में नामित हुए सदस्यों के विरोध में जिलाधिकारी के माध्यम से तीन सूत्रीय मांगो क़ो लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया। कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि किसी भी राजनीतिक व्यक्ति को विश्वविद्यालय का सदस्य नामित न किया जाए।

आपको बता दे कि बीएचयू में बीते दिनों भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री और चंदौली के पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, वाराणसी के मेयर अशोक कुमार तिवारी और भाजपा काशी क्षेत्र का क्षेत्रीय अध्यक्ष, शिक्षाविद और समाजसेवी दिलीप पटेल को ईसी का सदस्य बनाया गया है। जिसको लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के द्वारा आज ज्ञापन दिया गया।

एनएसयूआई के शहर अध्यक्ष अमन सिन्हा ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कुछ नियुक्तियों में मानकों का पालन नहीं किया गया है। जिससे विश्वविद्यालय की साख और कार्यक्षमता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इन सदस्यों की नियुक्ति से न केवल शैक्षिक गुणवत्ता प्रभावित हो रही है, बल्कि विश्वविद्यालय के प्रशासन में भी अस्थिरता उत्पन्न हो रही है।

इस दौरानशहर NSUI उपाध्यक्ष रोहित पाण्डेय जी शहर NSUI उपाध्यक्ष कार्तिकेय चतुर्वेदी जी महासचिव प्रिंस पाण्डेय, विशाल बिन्द कृष्णा पाण्डेय सचिव आदर्श गुप्ता, आकाश बिन्द, जट्टू मौर्या विशाल मौर्या एवं आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:

‘पत्नी के अपमान पर चुप रहने वाले…’ डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने पर BJP ने लगाया पोस्टर
https://bhaskardigital.com/silent-insult-their-wives-bjp-puts-up-posters-dimple-yadav/

स्मार्ट सिटी में काम कम, खर्च ज्यादा! बीजेपी विधायक बोले- हो थर्ड पार्टी ऑडिट
https://bhaskardigital.com/less-work-and-more-expenditure-in-smart-city-bjp-mla-said-there-should-be-a-third-party-audit/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल