
Jaunpur: टेंपो और बाइक के आमने-सामने टक्कर होने की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई। जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टर ने देखते ही मृतक घोषित कर दिया।
आपको बता दे कि सिकरारा थाना क्षेत्र समाधगंज भवानीपुर मोड पर बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। दुर्घटना में बाइक और टेंपो के आमने-सामने की टक्कर से हुई थी। मृतक की पहचान सौरभ कुमार पुत्र विनोद गौड़ निवासी मतरी मथुरा, श्वेता कुमारी पुत्री समरजीत गौतम निवासी टेकरी सिकरारा तथा रामपाल पुत्र शिव मूरत चौहान निवासी चक इंग्लिश हसनपुर सिकरारा के रूप में हुई है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उपचार के दौरान तीनों की मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही सिकरारा थाना अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद अवसरों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया है वहीं हादसे में शामिल टेंपो चालक को हिरासत में ले लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि यह एक अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है जिसमें तीन युवाओं की जान चली गई है पुलिस पूरे मामले की घटा से जांच कर रही है और आगे की विधि कार्रवाई की जा रही है।
स्थानीय लोगों में घटना को लेकर अशोक की लहर दौड़ गई है मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें:
PAK में पर्दे के पीछे बड़ी चाल : असीम मुनीर की नजर राष्ट्रपति पद पर, बिलावल को मिल सकता है पीएम का ताज
https://bhaskardigital.com/big-move-behind-the-scenes-in-pak-asim-munir-eyes-the-post-of-president-bilawal-may-get-the-crown-of-pm/
सपा से बगावत पड़ी भारी : 3 विधायकों की विधायकी रद…राज्यसभा चुनाव 2024 में हुए थे बागी, भाजपा का दिया था साथ
https://bhaskardigital.com/rebellion-against-sp-proved-costly-3-mlas-membership-cancelled-had-rebelled-in-rajya-sabha-elections-2024-had-supported-bjp/