Jaunpur: थानागद्दी बाजार में बच्चों के विवाद में दो समुदायों में भिड़ंत, 13 गिरफ्तार

Jaunpur: केराकत के थानागद्दी बाजार में मामूली बच्चों के विवाद ने मंगलवार को बड़ा रूप ले लिया, जब दो समुदाय आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे। इस संघर्ष में कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों पक्षों से कुल 13 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना को लेकर पुलिस विभाग के आलाधिकारी अलर्ट हो गए हैं।

घटना थानागद्दी बाजार के पुराने चौराहे की है, जहां मुमताज के बेटे ने संजय गौड़ के बेटे की मोबाइल से फोटो खींच ली। इस पर आपत्ति जताने के बाद बच्चों में हाथापाई शुरू हो गई। बात यहीं नहीं रुकी, थोड़ी ही देर में दोनों पक्षों के बड़े भी मौके पर आ गए और विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। सूचना मिलते ही थानागद्दी चौकी इंचार्ज आशुतोष गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और हालात पर काबू पाया। वायरल वीडियो और स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने दोनों पक्षों से 13 लोगों को चिह्नित कर गिरफ्तार कर लिया। सभी का चालान कर जेल भेज दिया गया है। घटना पर उच्चधिकारियों की नज़र बनी रही। मौके पर केराकत कोतवालली प्रभारी अवनीश राय भारी फोर्स के साथ जमे रहे।

ये भी पढ़ें:

पाकिस्तान में दो पुलिस थानों पर आतंकी हमला, 7 बलूच लड़ाके मारे गए
https://bhaskardigital.com/terrorist-attack-two-police-stations-pakistan-7-baloch-fighters-killed/

पाकिस्तान : कराची में भूकंप! कैदियों ने ढूंढा जुगाड़, जेल की कमजोर दीवारें तोड़कर कैदी फरार
https://bhaskardigital.com/pakistan-earthquake-karachi-prisoners-escaped/

जम्मू-कश्मीर : LG ने बर्खास्त किए तीन सरकारी कर्मचारी, जैश व हिजबुल आतंकी संगठन की कर रहे थे मदद
https://bhaskardigital.com/jammu-and-kashmir-lg-sacked-three-government-employees/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें