
Jaunpur: पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पेयरिंग होने की वजह से 23 बच्चे स्कूल जाना बन्द हो गया है। जिसको लेकर बच्चे अपने परिजनों के साथ आज डीएम कार्यालय पर पहुंच कर स्कूल खोलने की गुहार लगाई।
बता दें कि प्रदेश सरकार ने 5000 से अधिक प्राइमरी स्कूलों क़ो पेयरिंग करने का आदेश जारी किया हैं। जिसके वजह से जनपद के कई प्राइमरी स्कूलो पर ताला लग गया हैं। जिसको लेकर आज बदलापुर तहसील के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पहितियापुर के पढ़ने वाले स्कूली बच्चे डीएम के पास निवेदन लेकर पहुंचे थे।
स्कूल के छात्र कनिष्क दुबे ने बताया कि उनका स्कूल बन्द हो गया हैं। जिसके वजह से वह 1 जुलाई से स्कूल जाना बन्द हो गया। जिस विद्यालय में उनका पेयरिंग हुआ हैं। वह विद्यालय उनके यहाँ से 3 किमी दूर पर हैं और हाईवे व रेलवे फाटक होने की वजह से ज्यादा डर लगता हैं। जिसके वजह से हम स्कूल जाना बन्द हो गया। अगर स्कूल नहीं खुला तो हम लोग पढ़ाई छोड़ देंगे।
स्कूल छात्र पवन यादव ने बताया कि स्कूल दूर होने की वजह बन्द हो गया हैं। पहितियापुर का स्कूल फिर से शुरू नहीं हुआ तो घर वाले स्कूल जाना बन्द करवा देंगे। जिसके वजह से हम लोगों की पढ़ाई छूट जाएगी।
ये भी पढ़ें:
Yamunotri Yatra Update : हाईवे एक हफ्ते से बंद, यात्रा पर सन्नाटा, 850 से अधिक यात्रियों को निकाला गया सुरक्षित
https://bhaskardigital.com/yamunotri-yatra-update-highway-closed-for-a-week-silence-on-travel-more-than-850-passengers-evacuated-safely/
राजीव गांधी पर निशिकांत दुबे का विवादित बयान, बोले- ‘फाइटर जेट डील में बिचौलिए थे वो…’
https://bhaskardigital.com/nishikant-dubey-controversial-statement-on-rajiv-gandhi-said/
हमास युद्ध पर ट्रंप ने दी डेडलाइन, बोले- 24 घंटे में एक और जंग होगी समाप्त
https://bhaskardigital.com/trump-gave-deadline-hamas-waranother-war-will-end-in-24-hours/