जौनपुर : स्मार्ट तकनीक से पढ़ेंगे प्राथमिक विद्यालय गहोरा के बच्चे

जौनपुर : प्राथमिक विद्यालय गहोरा में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ एवं शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बृजेश कुमार सिंह, प्रिंसू सदस्य विधान परिषद एवं विशिष्ट अतिथि एजीएम, ग्रुप कैप्टन धर्मेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड, क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री बृजेश कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि पिछले 10 वर्षों में ग्रामीण परिवेश और प्राथमिक विद्यालयों से आने वाले बच्चों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। शिक्षा और तकनीक के क्षेत्र में उनके आत्मविश्वास ने एक नया आयाम प्रदान किया है और यह सब हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री द्वारा प्राथमिक विद्यालयों के भौतिक परिवेश को सुधारने तथा उन्हें उनकी मूलभूत आवश्यकताओं की सुविधाएं उपलब्ध कराने के संकल्प का परिणाम है।

मुख्य अतिथि ने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों द्वारा ग्रामीण परिवेश से आने वाले बच्चों की शिक्षा एवं उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में निपुण बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने गहोरा की प्रधानाध्यापिका श्रीमती निशा सिंह और पूरे स्टाफ द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।

एजीएम, पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड, ग्रुप कैप्टन धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड CSR के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराता है। भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए हम चाहते हैं कि ग्रामीण परिवेश से आने वाले बच्चे आधुनिक तकनीक से अवगत हों, ताकि देश के विकास में अपना योगदान दे सकें। इसी उद्देश्य के तहत विद्यालय में स्मार्ट क्लास उपलब्ध कराई गई है।

खंड शिक्षा अधिकारी सिरकोनी श्री अमरेश कुमार सिंह ने शिक्षकों से कहा कि वे बच्चों की शिक्षा में अपना सर्वोत्तम योगदान दें ताकि सभी बच्चे समाज के विकास में कदम से कदम मिलाकर चल सकें।

इस अवसर पर विद्यालय की नींव रखने वाले दल्लू प्रधान को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने एक झोपड़ी के रूप में यहां विद्यालय का संचालन किया था, जिसके बाद यहां प्राथमिक विद्यालय की नींव रखी गई।

स्मार्ट क्लास के शुभारंभ के अवसर पर ग्राम प्रधान आरती, राकेश कुमार पांडे, अमित कुमार सिंह, मयंक नारायण, प्रवीण कुमार सिंह, पवन सिंह, उषा सिंह, सरिता सिंह, निरुपमा सिंह, मंजू सिंह, सीमा सिंह, रंजना सिंह, प्रियंका सिंह और प्रिया रघुवंशी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान ग्रामीण और अभिभावक भी मौजूद रहे।

प्राथमिक विद्यालय गहोरा के शैक्षणिक स्टाफ मीरा यादव, नीरज पांडे, आशीष सोनकर, लवली सिंह, किरण चंद्र एवं रेनू सिंह ने अतिथियों को स्मार्ट क्लास उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रधानाध्यापिका निशा सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

ये भी पढ़े: सीतापुर : पत्नी के वियोग में कीटनाशक दवा पीने से युवक की मौत

प्रतापगढ़ : पुलिस मुठभेड़ के दौरान पचास हजार का ईनामी गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें