Jaunpur : बच्चे की तड़पकर हुई मौत डॉक्टर रहे नदारद

  • प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजाकला का मामला

Jaunpur : सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के खम्हौरा गांव में मंगलवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। खेत देखने गए एक किशोर की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में मातम पसर गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के मुताबिक, खम्हौरा निवासी अभिषेक गौतम (15 वर्ष) पुत्र शिवप्रसाद गौतम मंगलवार की शाम खेत देखने गया था। खेत के पास ही एक तालाब था, जिसमें उसका पैर फिसल गया और वह डूबने लगा। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद बच्चे को तालाब से बाहर निकाला।

अभिषेक को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजाकला ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टर मौजूद नहीं थे। फार्मासिस्ट सत्यालाल यादव ने बच्चे की गंभीर हालत देखकर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया।

बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की मां रोते-रोते बेहोश हो गईं। बताया जा रहा है कि अभिषेक दो बहनों और दो भाइयों में सबसे बड़ा था।

थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि उन्हें अभी तक घटना की सूचना नहीं मिली है, पता करवा रहा हूं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पीएचसी करंजाकला पर डॉक्टर मौजूद होते, तो संभव है कि बच्चे की जान बचाई जा सकती थी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शाम के समय डॉक्टर अक्सर नदारद रहते हैं, जबकि उन्हें 24 घंटे की ड्यूटी पर तैनात किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें