
Jaunpur: सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र में ननिहाल में आये नौ साल के आर्यन की शनिवार शाम को सर्प काट लेने से रात में मौत हो गई। ज्ञातव्य है कि मरहट गांव निवासी गुड्डू गौतम का इकलौता बेटा आर्यन गौतम अपने मामा विनोद कुमार गौतम निवासी संदहां के साथ जीद करके ननिहाल शनिवार सुबह आतंक था और शाम को पड़ोस में बच्चों के साथ खेलने के लिए जा रहा था रास्ते में एक खंडहर से गुजर रहा था तभी एक जहरीले सांप ने पैर में काट कर दीवार में भाग गया।
परिवार वालों ने खेतासराय में एक नीजी चिकित्सक के यहां उपचार कराया जहां हालत गंभीर होते शहर के एक ख्यातिप्राप्त चिकित्सक के यहां उपचार लेकिन कुछ ही समर में मौत हो गई।मौत ने उसे अपने घर से ननिहाल संमदहां गांव निवासी मामा विनोद कुमार गौतम के साथ आया। परिवार वालों को इकलौता बेटा के मौत की ख़बर लगते ही कोहराम मच गया।शव को परिवार वाले अपने घर लें गये।
ये भी पढ़े:
डोनाल्ड ट्रंप मना रहे थे छुट्टियां, अचानक एअरस्पेस में घुसा अज्ञात विमान, सुरक्षा में हुई बड़ी चूक!
https://bhaskardigital.com/donald-trump-celebrating-holiday-plane-entered-airspace/
बिहार में वोटिंग लिस्ट पर बवाल! सुप्रीम कोर्ट पहुंची महुआ मोइत्रा, चुनाव आयोग के खिलाफ दायर की याचिका
https://bhaskardigital.com/bihar-voting-list-mahua-moitra-reached-supreme-court/