Jaunpur : अस्पताल में मरीज की मौत पर बवाल, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

जौनपुर। जनपद के लाइन बाज़ार थाना क्षेत्र स्थित अरुणोदय ट्रॉमा सेंटर अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान एक मरीज की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही और गलत इंजेक्शन के कारण मौत हो गया। पुरा मामला गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरउद्दीनपुर निवासी सनोज सोनकर (40) की मौत हुई।

परिजनों का कहना है कि मरीज की मौत अस्पताल में ही हो गई थी, लेकिन डॉक्टरों ने बिना बताए एम्बुलेंस बुलाकर उसे वाराणसी रेफर कर दिया। इस बीच एम्बुलेंस चालक ने जौनपुर से वाराणसी (करीब 60 किमी) के लिए मनमाने ढंग से 9 हजार रुपए वसूले।

हंगामे के दौरान परिजनों ने शव को अस्पताल के सामने रखकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। देर रात करीब 11 बजे लिखित तहरीर देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक घर का इकलौता कमाने वाला था। जिसके पीछे पत्नी, पांच बेटियां और एक बेटा है।

वही अस्पताल ले डॉ. अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पथरी के ऑपरेशन के दौरान मरीज को एनेस्थीसिया दिया गया था। तभी उसे कार्डियक अरेस्ट आया। टीम ने लगातार सीपीआर देकर उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन हालत बिगड़ने पर कार्डियोलॉजिस्ट के लिए वाराणसी रेफर करना पड़ा। घटना पर उन्होंने संवेदना व्यक्त की।

परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और परिवार को आर्थिक सहायता की मांग की है।

वही इस घटना ने जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजन और ग्रामीणों का आरोप है कि जौनपुर में कई निजी अस्पताल बिना मानक और योग्य डॉक्टरों के संचालित हो रहे हैं। यहां मरीजों की जान से खिलवाड़ हो रहा है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन लापरवाह बना हुआ है। स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई के नाम पर करमपूर्ति करता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें