
मुंगरा बादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर में उपभोक्ताओं की अनुमति के विरुद्ध एजेंसी के द्वारा जबरन स्मार्ट मीटर मानक की अनदेखी कर लगाया जा रहा है जिसका उपभोक्ता विरोध कर रहे हैं।उक्त के विरोध में नगर पालिका अध्यक्ष कपिल मुनि एवं नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक गुप्ता सहित भारी संख्या में व्यापारियों ने एसडीओ कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा जिसमें एजेंसी की मनमानी पर रोक लगाने की मांग किया है।
नगर पालिका अध्यक्ष कपिल मुनि ने एसडीओ राहुल उपाध्याय से सवाल किया कि उपभोक्ताओं के अनुमति के विरुद्ध स्मार्ट मीटर क्यों लगाया जा रहा है?स्मार्ट मीटर के साथ आर्म्डल्ड वायर भी नहीं लगाया जा रहा है एजेंसी के लोग क्यों मनमानी ढंग से स्मार्ट मीटर लगा रहे हैं।नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक गुप्ता ने ज्ञापन देते हुए मांग किया कि उपभोक्ताओं की अनुमति के बिना कहीं स्मार्ट मीटर न लगाया जाए। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि एजेंसी उपभोक्ताओं के साथ जबरदस्ती कर रही है जबकि स्मार्ट मीटर लगाने से पहले उपभोक्ता की अनुमति आवश्यक है।इस अवसर पर भारी संख्या में नगर के उपभोक्ता एवं व्यापारी मौजूद रहे।