Jaunpur : फर्जी जमीन मालिक बनकर भू-माफियाओं को कर दी साढ़े चार बीघा रजिस्ट्री

  • असली मालिक को पता चलते ही जालसाजों की तलाश में जुटा
  • हेराफेरी कर तीन लोगो ने कराई रजिस्ट्री
  • सरायख्वाजा के राजापुर मिहरावा गांव का मामला

Jaunpur : सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में राजापुर मिहरावा में स्थित साढे चार बीघा जमीन जालसाजी करके एक सरकारी कर्मचारियों समेत तीन लोगों ने रजिस्ट्री करा ली, जब असली जमीन मालिक को पता चला वह फौरन दिल्ली से घर आया और आरोपियो के तलाश में जुट गई।पीड़ित ने अधिकारियों को जालसाजी किये जाने की सूचना दी। उधर जालसाजी में शामिल लोग सुलह के लिए दौड़ने लगे।

बता दे की सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मेहरावा गांव का निवासी लालता प्रसाद काफी दिनों से दिल्ली में रहकर कामकाज करते हैं और वह काफी दिनों से अपनी जमीन पर नहीं पहुंचे थे, जमीन पर भूमाफियाओ जालसाजों की नजर पड़ गई। जिसमें मिलती जुलती हमशक्ल फर्जी लालता प्रसाद को खड़ा किया गया। उनकी फर्जी आधार कार्ड बनवाई गई। उसके बाद करीब एक सप्ताह पूर्व शाहगंज तहसील में राजापुर गांव में स्थित करीब साढे चार बीघा जमीन रजिस्ट्री कराई गई , जिसमें क्रेता विक्रेता गवाह समेत आधा दर्जन लोग शामिल हुए और रजिस्ट्री होने के बाद ऑनलाइन चढ़ गई । यह किसी के जरिए जानकारी दिल्ली में लालता प्रसाद को मिली , वह आनन फानन में जौनपुर घर आए और तहसील में जाकर मुआयना किया तो जमीन रजिस्ट्री हो चुकी थी, जिसमें कुल तीन लोगों को रजिस्ट्री कराई गई। जिनमें लगे फर्जी आधार कार्ड के आधार विक्रेता की खोजबीन की गई तो उसका कहीं पता नहीं चला ,उधर जमीन रजिस्ट्री करने वाले तीन भू-माफिया की जानकारी मिल गई। जिसमें मुस्ताक अहमद पुत्र मुख्तार अहमद मझलीपट्टी, थाना सरायख्वाजा ,शाहनवाज अहमद पुत्र इश्तियाक अहमद ग्राम मल्हनी, प्रकाश अग्रहरि पुत्र अवधेश अग्रहरि गोला बाजार वाराणसी समेत तीन अज्ञात शामिल हैं ,बताया जाता है

आरोपी प्रकाश अग्रहरि सरकारी कर्मचारी हैं और जमीन रजिस्ट्री कराने मे वाराणसी का पता दिया हैं। जबकि इस जमीन पर अपने साथियों की रजिस्ट्री में गवाही पर मल्हनी का पता दिया हैं। गांव में साढे चार बीघा की रजिस्ट्री होने की खबर आग की तरफ फैल गई और अन्य निवासी लोगों ने अपनी-अपनी जमीन के हालात को खगालना शुरू किया, कि जालसाजो ने और जमीन में गड़बड़ी तो नहीं की। उधर जालसाजो के खिलाफ जमीन के असली मालिक पीङीत लालता प्रसाद तहसील शाहगंज से लेकर मुख्यालय तक अधिकारियों को अवगत कराया है।

मिहरावा निवासी लालता प्रसाद ने कहा कि मुझे कोई जानकारी नहीं थी और जब जमीन रजिस्ट्री हो गई इसके बाद हमें किसी के जरिए जानकारी मिली और हमने जाकर छानबीन की तो पता चला जो जालसाजो ने फर्जी आधार कार्ड लगाकर और फर्जी लालता को खड़ा कर जमीन रजिस्ट्री कराया है। जालसाजी के खिलाफ कार्रवाई के लिए हम हर संभव कदम उठाएंगे।

उधर रजिस्ट्री करने वाले प्रकाश अग्रहरि का कहना है की यह कुछ लोगों की साजिश कि चलते हम लोगो से अनजाने मे गलती हो गई है, इसमें शामिल लोगों के खिलाफ शाहगंज कोतवाली में तहरीर दे दी गई है। इसके अलावा जमीन की रजिस्ट्री हम पीड़ित को वापस करना चाह रहे हैं और उसके प्रक्रिया में जुटे हैं और रजिस्ट्री को निरस्त करवा दिया जाएगा।

जानकारी के लिए जिलाधिकारी से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि कल कलेक्ट्री भेज दीजिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें