
जौनपुर : सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सिद्धिकपुर में रविवार की दोपहर हुई हवाई फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीन खोखे बरामद किए। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी कि यदि दबंगों के खिलाफ पुलिस ने ठोस कार्रवाई नहीं की तो इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर सिद्धिकपुर में लगभग दो दर्जन से अधिक दबंगों ने तीन राउंड हवाई फायरिंग की, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की, जहां से तीन खोखे बरामद हुए। जानकारी मिलते ही सीओ सदर परमानंद कुशवाहा भी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। उन्होंने थाना क्राइम इंस्पेक्टर को सख्त निर्देश दिए कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हवाई फायरिंग से क्षेत्र में भय का माहौल है। यदि पुलिस ने दबंगों के खिलाफ ठोस कदम उठाकर गिरफ्तारी नहीं की तो वे इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से करेंगे।
सीओ सदर परमानंद कुशवाहा ने बताया कि यह आठ से दस लोगों का एक ग्रुप है, जिसमें आपसी पैसे के लेन-देन का विवाद है। उसी को लेकर हवाई फायरिंग की गई। इस मामले में 9 नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें: प्रयागराज: विधायक पूजा पाल पर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने वाले पर मुकदमा दर्ज
बुलंदशहर: पुलिस पर अभद्रता का आरोप, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल एसएसपी ने दिए जांच के आदेश










