जौनपुर : दबंगों ने चार लोगों को लाठी-डंडों से पीटा, पुरानी रंजिश के चलते मार-मारकर किया लहूलुहान, मुकदमा दर्ज

  • पीड़ित की तहरीर पर एक नामजद व 25 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

शाहगंज/जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बद्दौपुर गांव स्थित नाला पुलिया के समीप हास्पिटल से ड्युटी कर घर जा रहे एक युवक समेत चार लोगों को दबंगों ने लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया। खेतासराय थाना क्षेत्र के रानीमऊ गांव निवासी मोहम्मद अहमद पुत्र बेलाल मंगलवार की देर शाम नगर के आशादीप हास्पिटल से काम करके बाइक से घर जा रहा था।

जैसे ही युवक बद्दौपुर गांव के समीप पहुंचा पहले से उक्त गांव निवासी मोहम्मद राशिद पुत्र रफीक अपने अज्ञात 25 साथियों के साथ घात लगाकर बैठा था।मोहम्मद अहमद को पुरानी रंजिश के चलते पीटकर घायल कर दिया । सूचना पर बीच बचाव के लिए पहुंचे गांव के कैफ पुत्र अबुलैश, अकरम पुत्र बेलाल अजीम पुत्र फिरोज को भी पीटकर घायल कर दिया।

शोरशराबे की आवाज़ सुनकर भीड इकट्ठा देख मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान अहमद, अजीम व कैफ की हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। पीड़ित पक्ष की तहरीर पांच पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पांच को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें – अमेरिका में पढ़ाई का सपना देख रहे विदेशी छात्रों को बड़ा झटका, वीजा इंटरव्यू पर अस्थायी रोक
https://bhaskardigital.com/big-blow-to-foreign-students-dreaming-of-studying-in-america-temporary-ban-on-visa-interview/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें