
जौनपुर : तालाब में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप। पुलिस मौके पर पहुँच कर शव क़ो कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई हैं। जलालपुर थाना क्षेत्र के लहगपुर गांव में तीन दिन से लापता युवक सचिन सिंह का शव गांव से करीब 400 मीटर दूर स्थित तालाब में मिलने से हड़कंप मच गया। शव की पहचान होते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
मामले की जानकारी होते ही थाना जलालपुर पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी। मृतक के संबंध में पहले से थाना जलालपुर में गुमशुदगी दर्ज थी।
शव मिलने के बाद परिजनों ने आरोप लगाया हैं कि गांव के ही दो लोगों ने सचिन की हत्या की है। उनका कहना है कि 13 अगस्त की रात करीब 8 बजे सचिन को अंतिम बार उन्हीं दो युवकों के साथ देखा गया था, इसके बाद उसका फोन बंद हो गया और वह घर नहीं लौटा।
वही परिजनों ने पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि समय रहते कार्रवाई की जाती तो शायद सचिन की जान बचाई जा सकती थी। फिलहाल पुलिस आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुटी है। केराकत सीओ अजीत रजक ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि जलालपुर थाना क्षेत्र के लहंगपुर गांव के एक तालाब में युवक का शव मिला था। जिसकी पहचान सचिन सिंह पुत्र मनीष सिंह के रूप में हुई है।
अब तक जांच में यह प्रकाश में आया है कि 13 अगस्त को सचिन घर से सुबह 8:30 बजे काम करने के लिए अपने घर से निकला था। लेकिन सचिन 14 अगस्त रात तक अपने घर पर नही पहुंचा था जिसकी शिकायत परिजनों ने जलालपुर थाने पर दी थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : जालौन : राजकीय मेडिकल कॉलेज में बिजली हुई गुल, मरीजों ने वीडियो बनाकर किया वायरल