
जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव पर सोमवार की शाम करीब 5:30 बजे बारिश के पानी के तेज बहाव में नाले में बहे युवक-युवती का शव मंगलवार को रात करीब 8:30 बजे पठान टोलिया के पास मिला। दोनों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उधर, सुबह करीब 11 बजे तक एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम नहीं पहुंचने पर परिजनों ने प्रशासन और पुलिस के खिलाफ नारे भी लगाए। हालांकि कुछ देर बाद पहुंची टीम युद्ध स्तर पर दोनों की तलाश में जुट गई।

लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मियांपुर निवासी प्राची मिश्रा (21) पुत्री योगेश मिश्रा टीडी कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी। वह सोमवार की शाम मछलीशहर पड़ाव पर ब्यूटीशियन का कोर्स सीखने गई थी। वहां से घर लौटने के लिए उसने एक ई-रिक्शा चालक को हाथ दिया। ई-रिक्शा जहां खड़ा था उसके बगल में नाला था। पानी के तेज बहाव के कारण उसको अंदाजा नहीं लग पाया और उसका पैर नाले में चला गया। इससे वह उसमें गिर गई।
उसको बचाने के लिए पास में खड़े प्रयागराज के फूलपुर निवासी समीर (18) पुत्र शौकत अली नाले में कूद पड़ा। इस बीच वह भी उसमें गिर गया। इस दौरान आनन-फानन में ई-रिक्शा चालक बक्शा के कुल्हनामऊ निवासी शिवा गौतम (26) पुत्र जमुना गौतम ने बिजली के खंभे को पकड़ कर बचाने के लिए हाथ दिया। इस बीच उसकी करंट लगने से मौके पर मौत हो गई। यह घटना सोमवार की शाम करीब 5.30 बजे की है।

पहले तो वहां मौजूद सफाई कर्मी सलमान ने सोमवार को बताया कि एक युवती ही नाले में बारिश के पानी के तेज बहाव में बही है, जिसको बचाने में ई-रिक्शा चालक की करंट से मौत हो गई। दूसरे दिन घटना के प्रत्यक्षदर्शी सलमान ने बताया कि पहले दिन वह डर गया था, इस वजह से नहीं बता सका था। हादसे में उसके बुआ का लड़का समीर भी बह गया था।
उधर, दूसरे दिन भी पुलिस अधीक्षक डाॅ. कौस्तुभ कुमार, एडिशनल एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह, सीओ सिटी देवेश सिंह, ईओ पवन कुमार आदि दोनों की तलाश में लगे रहे। अंतत: समीर का शव रात करीब साढ़े सात बजे और प्राची का शव करीब साढ़े आठ बजे पठान टोलिया नाले में कूड़े कचरे में फंसा मिला। दोनों के शव फूल गए थे। शव नाले से निकलते ही उसे देख परिवार के लोग रोने-बिलखने लगे। पुलिस को कंट्रोल करना पड़ा।
एडीएम भू राजस्व अजय कुमार अम्बष्ट का कहना है कि जिला व पुलिस प्रशासन के अलावा नगर पालिका के अधिकारियों के बेहतर समन्वय व अथक प्रयास से दोनों का शव मिल सका है। इसमें एसडीआरएफ व पीएसी की टीम का भी सहयोग रहा। प्राची व समीर का शव नाले से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिजनों को निर्धारित सहायता राशि प्रदान की जाएगी। घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ तीन सदस्यीय समिति की रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : मुंबई हादसा : चार मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढहा, दो लोगों की मौत; 11 लोगों सुरक्षित निकाले गए