
- एक बदमाश , बाइक और पिस्टल बरामद
जफराबाद, जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के कादीपुर गांव के दलित बस्ती के पास रविवार को बाइक सवार युवकों ने मारपीट के दौरान हवाई फायरिंग किया। फायरिंग के दौरान एक बदमाश मौके से भाग गया। एक बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। बाद में पहुंची पुलिस ने ऊक्त बदमाश तथा हवाई फायरिंग वाला पिस्टल तथा बाइक को बरामद कर लिया।
जफराबाद थाना क्षेत्र के कादीपुर गांव निवासी सतीश गौतम के परिवार के किसी लड़के से गांव के ही रहीस उर्फ राजेश कुमार के घर के किसी लड़के से विवाद हो गया था। बताया जाता है कि उसी बात को लेकर रविवार को रहीश उर्फ राजेश ने अपने एक मित्र को बुलवाया। सुबह साढ़े नौ बजे के करीब दोनों बाइक से गांव के पास पहुंच गए। वहां पर सतीश गौतम गांव के कुछ युवकों के साथ मौजूद था तभी रहीश उर्फ राजेश बाइक से एक युवक के साथ आ गया और सतीश गौतम से मारपीट शुरू हो गयी। उसी दौरान वहां पर मौजूद काफी ग्रामीणों ने भी उन दोनों का विरोध करते हुए सामने आ गए। गांव के लोगों ने रहीश उर्फ राजेश को पकड़ लिया। लोगों का उग्र रूप देखकर दूसरा युवक मौके से भाग निकला। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष जफराबाद रमेश कुमार मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। थानाध्यक्ष ने रहीश उर्फ राजेश को हिरासत में ले लिया।
थानाध्यक्ष जफराबाद रमेश कुमार बताया कि जफराबाद थाना क्षेत्र के कादीपुर गांव के रहीश उर्फ राजेश तथा सतीश गौतम के घर के बच्चो के बीच बच्चों का विवाद हो गया था। रहीश उर्फ राजेश ने दूसरे गांव के युवक को बुलवाकर मारपीट करने लगा। मारपीट मे जब जब रहीश उर्फ राजेश सतीश को मारने पीटने लगा तो गांव के लोग रहीश उर्फ राजेश को पकड़ लिये। दूसरा युवक पिस्टल से फायर करते हुए भाग गया। पकड़े गए रहीश उर्फ राजेश से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।