जौनपुर : अपहरण कर किशोर को उठा ले गये बाइक सवार, पुलिस ने छुड़ाया

जौनपुर। जफराबाद थाना अंतर्गत शुक्रवार रात कस्बे के एक कोचिंग सेंटर से पढ़ कर लौट रहे 17 वर्षीय किशोर को दर्जन भर से ज्यादा बाइक सवार दबंग उठा ले गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी।वहां से छात्र को छुड़वाया। दो लोगों को हिरासत में भी ले लिया।क्षेत्र के मिसिरपुर गांव निवासी अरुण कुमार पुत्र ज्ञान कुमार कस्बे के एक कॉलेज में पढ़ता है।

शुक्रवार वह देर शाम को कस्बे में ही एक कोचिंग संस्थान में पढ़ने आया था।कोचिंग के बाद जब वह जा रहा था तभी समोपुर गांव के कुछ लोग बाइक से पहुंच गए।उन लोगो ने अरुण को जबरदस्ती बाइक पर बैठा लिया।उसे अपने घर समोपुर ले गए। वहां पर उन लोगों ने अरुण कुमार को मारा पीटा। घटना की जानकारी छात्र के पिता ज्ञानप्रकाश को मिली।वह फास्टकोर्ट के जज के ऑफिस में चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत है। उसने घटना की जानकारी पुलिस को दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस समोपुर गांव पहुंच गयी। वहां से छात्र को छुड़ाया गया।

मौके से आरोपी जयप्रकाश चौहान ,अवनीश चौहान पुत्रगण श्याम बहादुर चौहान को गिरफ्तार कर लिया।अरुण के पिता ने पांच नामजद सहित आठ से दस लोगो के विरुद्ध तहरीर दी। पुलिस ने आरोपियों पर अपहरण तथा एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना स्थल पर सीओ सिटी देवेश सिंह भी पहुंच गए।

दूसरे पक्ष के लोगो का कहना है कि ऊक्त छात्र ने उनके घर की लड़की का डीपी अपने मोबाइल पर लगाया था। इस मामले में शनिवार को बात करते हुए सीओ सिटी देवेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। वहां से बंधक बनाए गए छात्र को छुड़वाया। दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें