
बदलापुर,जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने 30 अगस्त को हुई महिला की हत्या का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर आलाकत्ल ईंट, दवाएं और मृतका के पति से जुड़े प्रपत्र बरामद किए हैं। अच्छेलाल गौड़ निवासी भीलमपुर, थाना सुजानगंज ने तहरीर दी थी कि उसकी पत्नी सन्जू देवी की गला दबाकर व ईंट से हमला कर हत्या कर शव को पानी से भरे गड्ढे में फेंक दिया गया।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 31 अगस्त को सरोखनपुर अंडरपास के पास से आरोपी वेद प्रकाश सिंह उर्फ टिंकू सिंह निवासी कूँहीकला चंदापुर, थाना बदलापुर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बिजली का ठेकेदार है और करीब दो वर्ष पूर्व विद्युतीकरण कार्य के दौरान मृतका से परिचय हुआ था। धीरे-धीरे दोनों के बीच संबंध बन गए। मृतका आरोपी पर उसके साथ रहने और पांच लाख रुपये की मांग करने का दबाव डाल रही थी, जिससे परेशान होकर आरोपी ने घटना को अंजाम दिया। 28 अगस्त को बदलापुर क्षेत्र में सन्जू से मुलाकात की और कहासुनी के बाद गुस्से में ईंट से सिर पर वार कर उसे पानी में डुबो दिया। वारदात के बाद वह मौके से फरार हो गया था।पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी बलात्कार ,अपहरण समेत कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज है। आरोपी को आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया।