जौनपुर : अंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में आक्रोश, पुलिस जांच में जुटी

महराजगंज, जौनपुर : क्षेत्र के सीड़ गांव में बीती रात एक गंभीर और निंदनीय घटना सामने आई, जहां अराजक तत्वों ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए।

बुधवार की सुबह जब ग्रामीण वहां से गुजर रहे थे तो उन्होंने देखा कि प्रतिमा का सिर धड़ से अलग होकर नीचे गिरा पड़ा है। इसकी खबर फैलते ही पूरे गांव में रोष व्याप्त हो गया। ग्रामीणों और स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा की और प्रशासन से मांग की कि दोषियों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए। साथ ही, उन्होंने क्षतिग्रस्त प्रतिमा के स्थान पर तुरंत नई प्रतिमा स्थापित करने की भी मांग की।

ग्रामीणों ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर हमारे पूजनीय हैं। उन्होंने हमें शिक्षा, समानता और सामाजिक अधिकारों का बोध कराया। उनकी प्रतिमा के साथ इस तरह का कृत्य असहनीय है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि दोषियों की जल्द पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें