Jaunpur: अधिवक्ताओं ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को किया सम्मानित

Jaunpur: मछलीशहर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ ने पिता द्वारा पुत्र के पक्ष में लिखे गए दान पत्र को खारिज कर दिया था। न्याय की दिशा में एक बेहतरीन और ऐतिहासिक निर्णय पर तहसील सभागार में सम्मान समारोह में अधिवक्ताओं ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ को सम्मानित किया।


बताया जाता है कि ग्राम कटाहितखास गांव निवासी रामधनी बिन्द पुत्र स्वर्गीय बुधिराम को दोनों आंखों से बिल्कुल दिखाई नहीं पड़ता है। उनके दो लड़के रमाकांत और शशिकांत हैं और एक अविवाहित पुत्री माधुरी है। नेत्रहीन रामधनी के पास कुल 16 बिस्वा जमीन थी। जिसमें से 13 बिस्सा का दान पत्र बड़े लड़के रमाकांत ने बीते 9 नवंबर 2023 को अपने हक में अपने पिता से लिखवा लिया। दान पत्र अपने हक में होते ही स्वार्थी पुत्र ने पिता को न सिर्फ भरण पोषण देना बंद कर दिया बल्कि घर से भी निकाल बाहर किया।

वादे के अनुरूप अपनी छोटी बहन का विवाह करने से भी इंकार कर दिया ।जिसके बाद व्यथित रामधनी ने अपने पुत्र के खिलाफ स्थानीय अधिवक्ता के माध्यम से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के न्यायालय में दान पत्र को खारिज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। चूंकि मामला माता पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण एवं कल्याण अधिनियम 2007 की धारा 23 (1) के अंतर्गत आता है। इसलिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ ने सुलह समझौता अधिकारी ललित मोहन तिवारी को मौके पर जांच के लिए भेजा। जहां उपस्थित सैकड़ो गांव वासियों ने स्वार्थी पुत्र की घोर निंदा करते हुए रामधनी के लगाए गए आरोप को सही बताया और बयान भी दिया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ ने अपने उद्बोधन में कहा कि उन्होंने उपरोक्त अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए न सिर्फ दान पत्र को निरस्त किया है बल्कि दान पत्र के आधार पर कब्जा की गई जमीन को पिता को वापस किए जाने का भी आदेश भी दिया। जो आप अधिवक्ताओं के सहयोग से ही संभव हुआ है।


इस अवसर पर सुलह समझौता अधिकारी ललित मोहन तिवारी और अधिवक्ता विनय प्रिय पांडेय ने स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यवाहक अध्यक्ष संजीव चौधरी,महामंत्री नंदलाल यादव,वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद्र सिन्हा,केदार नाथ यादव,अशोक श्रीवास्तव,आर पी सिंह,वेद प्रकाश श्रीवास्तव,इंदू प्रकाश सिंह, हरि नायक तिवारी,सरजू प्रसाद बिंद,अनुराग सिन्हा,आलोक विश्वकर्मा,राज कुमार पटवा,सतीश कुमार आदि ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ को माल्यार्पण कर सम्मानित किया।तहसीलदार रवि रंजन कश्यप ने भी विचार व्यक्त किया। अध्यक्षता संजीव कुमार चौधरी और संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद्र सिन्हा ने किया।

यह भी पढ़े :

लखीमपुर खीरी : छेड़खानी का आरोपी राहगीरों की मदद से पहुंचा थाने, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
https://bhaskardigital.com/lakhimpur-khiri-accused-molestation-reached-police-station/
यह भी पढ़े : भाजपा नेता बालमुकुंद ने तिरंगे का किया अपमान! तिरंगे से पोछा पसीना, फिर बोले- ‘ये कांग्रेस की चाल’
https://bhaskardigital.com/bjp-leader-balmukund-insulted-tricolour-wiped-sweat/
यह भी पढ़े : व्योमिका सिंह पर टिप्पणी के बाद राम गोपाल यादव ने दी सफाई, कहा- ‘जाति का पता चल जाता तो…’
https://bhaskardigital.com/vyomika-singh-ram-gopal-yadav-clarified-caste-was-known/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

पत्नी के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे गौतम गंभीर ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले राजनाथ सिंह वायुसेना ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है सीएम योगी देंगे शिक्षा मित्रों को ये लाभ रोहित शर्मा ने कहा- खिलाड़ियों से करनी चाहिए गंदी बात