जौनपुर : प्रेम प्रसंग में युवती की गला रेतकर कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

सुजानगंज, जौनपुर। सुजानगंज क्षेत्र के सुल्तानपुर ग्राम सभा में मंगलवार की रात घर से महज 200 मीटर की दूरी पर युवती की प्रेम प्रसंग में युवक ने गला काटकर हत्या कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार, सुल्तानपुर ग्राम सभा निवासी रुचीं गौतम (रोशनी), 22 वर्ष, पुत्री बृजभूषण गौतम, निवासी ग्राम सुल्तानपुर की निवासी थी। वह तकरीबन रात 8:30 बजे शौच करने के लिए घर के पीछे गई हुई थी। परंतु, जब युवती को घर आने में देरी होने लगी, तो युवती की छोटी बहन स्वाती उसे ढूंढने गई। तो देखी कि, ग्राम सभा नरहरपुर निवासी अमित सरोज, पुत्र अशोक सरोज, मृतिका रुचीं गौतम का घर से महज कुछ ही दूरी पर, धान के खेत में, धारदार हथियार से गला काट रहा था। इसी बीच, स्वाती घबराते हुए अपने घर आकर घर वालों को सारी बात बताई। तो घर वाले घटना स्थल की तरफ दौड़े। तो देखा कि, युवती का गला कला कटा हुआ था, तथा युवती की मौत हो चुकी थी।

वहीं, युवती का शव देखकर घर वाले घबरा गए, तथा स्वजनों में चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष सुजानगंज फूलचंद पांडेय को घटना की सूचना दी। मौके पर, सूचना मिलते ही, थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे, तथा शव को अपने कब्जे में लेते हुए अंत्य परीक्षण कराए जाने के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही, आसपास के थाने की पुलिस के साथ, पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डॉ. कौस्तुभ भी, पीड़ित परिवार के घर पहुंचे, तथा हर संभव मदद का आश्वासन दिया। फॉरेंसिक टीम भी रात को, घटनास्थल पर पहुंचकर, सबूत इकट्ठा करने के प्रयास में जुटी रही।

मृतिका की छोटी बहन स्वाती ने बताया कि, आरोपी अमित तथा उसकी बहन, रुचि के साथ कई वर्षों से प्रेम संबंध था। मृतिका की शादी की बात जब घर पर होती थी, तो तब उसका प्रेमी अमित, मृतिका को जान से मारने की धमकी देता था। मृतिका, छह बहनों और एक भाई की बेटी थी। मृतिका, बहनों में चौथे स्थान पर थी, तथा मृतिका अभी अविवाहित थी। वहीं, इस संदर्भ में, मृतिका के भाई, विकास कुमार, पुत्र बृजभूषण गौतम, द्वारा सुजानगंज थाने में, युवक अमित सरोज के खिलाफ, नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया।

इस संदर्भ में, थानाध्यक्ष सुजानगंज, फूलचंद पांडेय ने बताया कि, मृतका के भाई, विकास कुमार, द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर, मुकदमा पंजीकृत कर, आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए अभियान चल रहा है। घटना के शक के आधार पर, कुछ लोगों को पूछताछ हेतु थाने पर बुलाया गया है। जल्द ही, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़े : लापरवाही या हादसा? बिलासपुर में ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर में 11 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें