
- एक युवक जिला अस्पताल रेफर
Jaunpur: मुंगरा बादशाहपुर- स्थानीय थाना क्षेत्र के जौनपुर रायबरेली हाईवे पर बीती रात करीब साढ़े नौ बजे सतहरिया सीएचसी के पास दो बाइक की हुई आमने सामने की भिड़ंत में एक बाइक चालक अधेड़ की मौत हो गई। वहीं दूसरे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर हालत देख चिकित्सक ने एक युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के पचरास गांव निवासी 42 वर्षीय रमेश सरोज पुत्र राम सरन सरोज अपने बाइक से मुंगरा बादशाहपुर की ओर आ रहा था। जैसे ही इसकी बाइक सतहरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास पहुंची सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से हुई आमने सामने की भिड़ंत में जौनपुर जिले के पवारा थाना क्षेत्र के सरावा गांव निवासी 25 वर्षीय मयंक पांडेय पुत्र सुधाकर पांडेय व पीछे बैठे पवारा थाना क्षेत्र के भासोट गांव निवासी 23 वर्षीय देवांश यादव समेत तीनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सतहरिया चौकी इंचार्ज गंगा सागर मिश्रा तीनों घायलों को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतहरिया में भर्ती कराया। जहां रमेश सरोज को देखते ही चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। वही मयंक पांडेय की गंभीर हालत देख चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया और बाइक सवार देवांश यादव का इलाज के बाद देर रात छुट्टी दे दी गई। रमेश सरोज के मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
इस संबंध में सतहरिया चौकी इंचार्ज गंगा सागर मिश्रा ने बताया कि दो बाइक की भिड़ंत में एक अधेड़ की जहां मौत हो गई वहीं बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज हेतु सीएचसी सतहरिया में भर्ती कराया गया है। मृतक राकेश का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया।
ये भी पढ़ें:
‘धर्मनिरपेक्ष शब्द को हटाया जाए, यह हमारी संस्कृति का मूल नहीं’ : शिवराज सिंह चौहान
https://bhaskardigital.com/word-secular-should-be-removed-shivraj-singh-chauhan/
लखीमपुर खीरी : लेखपाल की टिप्पणी पर उबाल! ब्राह्मण समाज की भावनाएं आहत
https://bhaskardigital.com/lakhimpur-khiri-anger-over-lekhpal-comment-brahmin-community/
तकलीफ में थीं शेफाली, पति पराग त्यागी कहां थे? मौत के बाद उठे कई सवाल
https://bhaskardigital.com/shefali-was-in-pain-where-was-her-husband-parag-tyagi-many-questions-arose-after-her-death/