
- सेवारत शिक्षकों को टीईटी अनिवार्यता से करे मुक्त: अमित सिंह
- टीईटी अनिवार्यता के खिलाफ अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर देशव्यापी आंदोलन के तहत कलेक्ट्रेट परिसर में शिक्षकों ने नारेबाजी कर किया प्रदर्शन।
- प्रधानमंत्री, केंद्रीय शिक्षा मंत्री के नाम जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन ।
Jaunpur : अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष व प्रांतीय संयुक्त मंत्री अमित सिंह के नेतृत्व में सेवारत शिक्षकों को टीईटी अनिवार्यता से मुक्त करने की मांग को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों का हुजूम उमड़ पड़ा। अपनी मांगों को लेकर भारी संख्या में उमड़े शिक्षकों ने अपनी ताकत का एहसास कराते हुए परिसर में जमकर नारेबाजी की। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के सम्बंध में केंद्र सरकार के हस्तक्षेप करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री व केंद्रीय शिक्षा मंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर पहले से ही तय कार्यक्रम के तहत दिन में दो बजे से ही शिक्षकों का जमावड़ा शुरू हो गया। देखते ही देखते कलेक्ट्रेट परिसर शिक्षकों के हुजूम से खचाखच भर गया। परिसर में ही आयोजित सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि इस आदेश के आने के बाद शिक्षक समाज अत्यंत ही तनाव ग्रस्त एवं भयभीत है। यह अत्यंत ही निराशा जनक है की जो शिक्षक पिछले बीस से पच्चीस वर्षों से पूरी निष्ठा व समर्पण के साथ अपनी सेवा दे रहा है आज अचानक से उसको कहा जाता है कि आप दो वर्ष के अंतर्गत शिक्षक पात्रता पास करिए अन्यथा आपकी सेवा को समाप्त कर दिया जाएगा।

यह आदेश अव्यवहारिक असंवेदनशील एवं अन्यायपूर्ण है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि 56 वर्ष की उम्र में एक शिक्षक को कहा जाता है कि अब आप प्रतियोगी परीक्षा पास करके अपनी योग्यता को साबित करें अन्यथा आपकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी जो कि किसी भी तरीके से उचित नहीं ठहराया जा सकता। जबकि जब भी शिक्षक भर्ती हुई है उस समय शिक्षक भर्ती की जो अहर्ताएं एवं परीक्षाएं थी सभी अभ्यर्थियों ने उस अर्हता को पूरा करते हुए उस परीक्षा को पास कर अपनी योग्यता को साबित करते हुए शिक्षक के रूप में चयनित होकर अपनी सेवा प्रारंभ की है। इसलिए आज उन शिक्षकों को फिर से शिक्षक अहर्यता पास करने का आदेश अन्यायपूर्ण है।
श्री सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार और एनसीटीई द्वारा 2017 का आरटीई एक्ट संसोधन शिक्षकों के साथ छल है। सबसे प्रमुख बात यह है कि जिस संसोधन को आधार बनाकर सेवारत शिक्षकों पर टेट की अनिवार्यता को थोपा जा रहा उस संसोधन को शिक्षकों से ही छुपाकर रखा गया था। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर इस राष्ट्रव्यापी ज्ञापन के माध्यम से हम देश के माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय केंद्रीय शिक्षा मंत्री जी से लाखों लाख शिक्षकों की तरफ से यह मांग करते हैं कि वह सर्वोच्च न्यायालय के एक सितंबर के निर्णय में हस्तक्षेप करते हुए शिक्षकों के साथ न्याय करें एवं आवश्यकता अनुरूप आरटीई एक्ट 2017 के संशोधन को वापस लेकर 2011 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को टेट की अनिवार्यता से मुक्त करें।

सभा संबोधन के बाद जिलाध्यक्ष के निर्देश पर शिक्षकों ने काला कानून वापस लो, शिक्षक शोषण बंद करो, टीईटी अनिवार्यता वापस लो व शिक्षकों की यही गुहार, रोजी रोटी पर न हो प्रहार सहित नारे के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन कार्यक्रम को माध्यमिक शिक्षक संघ के संरक्षक रमेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजेश टोनी, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय, संतोष तिवारी, डॉ मनीष सोमवंशी, माध्यमिक शिक्षक संघ के नरसिंह बहादुर सिंह , सुधाकर सिंह प्रमोद सिंह, अटेवा के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह, इंदु यादव, डॉ.यामिनी, टीएसटीसी के जिलाध्यक्ष अरविंद यादव इत्यादि लोगो ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री सतीश पाठक ने किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश सिंह, अर्चना सिंह अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ),जिला कोषाध्यक्ष रोहित यादव,जिला संयुक्त मंत्री शैलेंद्र सिंह,जिला उपाध्यक्ष दिवाकर चौहान,मृत्युंजय सिंह,अतुल सिंह,राजेश सिंह,संतोष सिंह बघेल, डॉ अनुज जिला संगठन मंत्री डॉ शैलेश , विशाल सिंह,राम सिंह राव, प्रवीण सिंह,सुजीत सोनकर,प्रचार मंत्री मनोज सिंह,संतोष बिंद सुनील प्रजापति, ब्लाक अध्यक्ष/मंत्री अजय सिंह राजीव मणि सुधाकर सिंह, निशाकान्त, सरोज सिंह,सजल सिंह, संजय मिश्रा, जय प्रकाश, डॉ गिरीश सिंह, प्रदीप सूर्या प्रवीन सिंह, अमर बहादुर गिरीश सिंह,राजीव उपाध्याय, राजीव लोहिया, अजित सिंह, भूपेश सिंह जितेंद्र कुमार, रोहित सिंह,मुन्ना लाल यादव,उमेन्द्र सिंह,धनंजय मिश्र,अरविंद गिरी,अरविंद,धर्मेंद्र सिंह,सत्यप्रकाश सिंह,नीतीश सिंह,धीरज कश्यप , संजय सिंह संतोष आनंद प्रवीण सिंह राम कृपाल यादव,स्वतंत्र कुमार, राजन सिंह,अमित अस्थाना,संतोष सिंह,भूपेंद्र सिंह,नवीन सिंह,सर्वेश सिंह,अमित मिश्रा,विवेक सिंह, राकेश सिंह, सर्वजीत,सतीश मौर्य, अनुज सिंह,उपेंद्र धनंजय मिश्र अनिल गौतम, अखिलेश, विनोद भंडारी, दसरथ राम, डॉ वीरेंद्र यादव, अशोक सोनकर मंजू पांडे, शोभावती, प्रतिभा, कमलेश, रीता, सविता, ममता, बिन्नी, प्रीति मौर्या, सौम्या, स्वेता, रश्मि त्रिपाठी, अर्चना सिंह,अफ़साना बानो, रेखा यादव, मीरा, प्रीति सिंह, अवंतिका, ज्योति, बबिता, नीतू, सीमा, सरिता महेंद्र, निरुपमा, नीलम, ममता श्रीवास्तव, अंकिता, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।