
खुटहन, जौनपुर। विशुनपुर वाया लोनियापट्टी मार्ग के सुइथाखुर्द नहर पुलिया के पास बुधवार को कार की चपेट में आकर बाइक सवार पिता पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। मृत पुत्र सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात था। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया। दुर्घटना के बाद चालक कार सहित मौके से फरार हो गया। अस्पताल पहुंचे परिजनों के करुण क्रंदन से माहौल बोझिल हो गया।
जानकारी के मुताबिक सरपतहा थाना क्षेत्र के भटौली गांव निवासी 40 वर्षीय सुनील खुटहन विकास खंड के छताईंकला गांव में बतौर सफाई कर्मचारी तैनात था। बुधवार को वह ड्यूटी से खाली होकर घर पहुंच बीमार पिता 62 वर्षीय हरी लाल को इलाज हेतु बाइक से शाहगंज ले जा रहा था। विशुनपुर चौराहे से लगभग दो किलोमीटर आगे नहर पुलिया के पास पहुंचा था कि सामने से तेज गति से आ रही कार के चपेट में आ गया। हेलमेट न पहनने के चलते दोनों के सिर में गंभीर चोटें आईं। टक्कर मारने के बाद चालक कार सहित मौके से भाग गया।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सीएससी भेजवाया। जहां देखते ही चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होते ही मृतकों के परिजन अस्पताल पहुंच गए। मृतक सुनील की माता दशहरा देवी, पत्नी पूजा और पुत्र सौरभ, सिद्धार्थ व पुत्री शालिनी के रोने बिलखने से माहौल गमगीन हो गया।
यह भी पढ़े : ‘लखनऊ में AQI को लेकर बोली यूपी सरकार, अफवाहों पर ध्यान न दें! हालात इतने खराब नहीं…











