जौनपुर : यात्रियों से भरी बस सामने से आ रहे ट्रक से टकराई, चार लोगों की मौत, 12 से अधिक घायल

वाराणसी/जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद के खेतासराय थाना क्षेत्र के गुरैनी में मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह हादसा उस समय हुआ जब शाहगंज की ओर जा रही यात्रियों से भरी रोडवेज बस खेतासराय के गुरैनी बाजार के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों को तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने चार यात्रियों को मृत घोषित कर दिया।

मृतकों में दो वर्ष का एक मासूम बच्चा, दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। मृतकों की शिनाख्त में दो लोगों की पहचान हो चुकी है। इनमें खुटहन थाना क्षेत्र निवासी देवी प्रसाद (32) और आजमगढ़ जिले की गेना देवी (59) शामिल हैं। अन्य दो शवों की पहचान के प्रयास जारी हैं।

जांच में बस चालक की लापरवाही सामने आई

घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने जिला अस्पताल जाकर घायलों का हाल जाना और चिकित्सकों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बस चालक की लापरवाही सामने आई है। बस रॉंग साइड चली गई, जिससे आमने-सामने की टक्कर हुई। जिलाधिकारी ने हादसे में चार लोगों के मौत की पुष्टि की है। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि पूरे मामले की जांच होगी।

यह भी पढ़े : कानपुर : ऋषि की कृपा से साकेत दरबार में आशीर्वाद की आढ़त

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल